All for Joomla All for Webmasters
टेक

Whatsapp Tip: बस कुछ सेटिंग्स की मदद से बेहतरीन क्वालिटी में भेजे जा सकते हैं Photo और Video

WhatsApp

WHATSAPP ज्यादातर आपका इंटरनेट सेव करने के लिए खुद ही आपके फोटो और वीडियो की क्वालिटी को कम कर देता है. लेकिन अगर आप चाहें तो इस सेटिंग को चेंज कर बढ़िया क्वालिटी में भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.

हमारे फोन में मौजूद सभी ऐप, डाटा और इंटरनेट के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करते हैं. कई बार आप wifi का उपयोग नहीं कर रहे होते ऐसे में अगर एप्लीकेशन AUTO-REDUCING की प्रोसेस नहीं करेंगे तो आपका सारा इंटरनेट प्लान मिनटों में ही खत्म हो जाएगा. लेकिन आप बेहतर प्लान या फिर WIFI का उपयोग कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि सेंड किया हुआ डाटा बढ़िया क्वालिटी में ही रहे, तो आप कुछ सेटिंग्स को चेंज कर ऐसा कर सकते हैं. अक्सर हम WHATSAPP पर फोटो और वीडियो रिसीव करते हैं और इनकी क्वालिटी काफी खराब हो जाती है. इसे ठीक किया जा सकता है. 

ऐसे बदलें WHATSAPP की सेटिंग्स


1. WHATSAPP एप्लीकेशन को लॉन्च करें, आपको दाहिनी तरफ ऊपर की ओर तीन डॉट दिखाई देंगे इन पर क्लिक करें.
2. अब MENU में SETTINGS पर जाएं.
3. यहां आपको STORAGE AND DATA ऑप्शन सिलेक्ट करना है.
4. यहां नीचे की तरफ आपको MEDIA UPLOAD QUALITY लिखा दिखाई देगा.
5. इसी के नीचे आपको PHOTO UPLOAD QUALITY का ऑप्शन देखने मिलेगा.
6. यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप बेस्ट क्वालिटी में media भेजना चाहते हैं या नहीं. 
7. BEST ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें.

इन सेटिंग को चेंज करने के बाद भेजा गया डाटा कई हद तक बेहतर क्वालिटी में होगा. हालांकि इंटरनेट स्पीड को देखते हुए ऐप डाटा में कुछ हद तक कम्प्रेशन जरूर करते हैं. इतना ही नहीं आप सेटिंग के इस ऑप्शन में जाकर ये भी तय कर सकते हैं कि आप फाइल को ऑटो डाउनलोड पर रखना चाहते हैं या नहीं. ऑटो डाउनलोड पर होने से अक्सर आपके फोन का स्टोरेज जल्दी भर जाता है. आप इस सेटिंग को यहां से ऑफ कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top