All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर नाका चेकिंग जोरों पर, आयोग ने सीमा क्षेत्रों पर बढ़ाई निगरानी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर नाका चेकिंग जोरों पर है। चुनाव आयोग ने सीमा क्षेत्रों पर निगरानी बढ़ा दी है। इस कड़ी में राज्य चुनाव आयोग की ओर से दक्षिण 24 परगना जिले के जिला चुनाव अधिकारी व डीएम पी उल्गानाथन के साथ बैठक की गई । चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार इस दौरान कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर सभी सीमा क्षेत्रों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नाका चेकिंग बढ़ाने को कहा गया है।

कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान सभी प्रकार के सुरक्षा के उपाय आयोग कर रहा है। आयोग की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि बाहर से अपराधी न आ सकें, इसके लिए पुलिस की ओर से विशेष निगरानी बरती जाए। बुधवार से ही सीमाई जिलों में पुलिस नाका चेकिंग के लिए सक्रिय नजर आई। चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पु‌लिस भी कोई कमी नहीं रखना चाहती है।

23 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे सक्रिय

कोलकाता नगर निगम का चुनाव 19 दिसंबर को है। चुनाव के दिन करीब 23 हजार पुलिस कर्मी सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी चुनाव की प्रक्रिया के दौरान हर क्षेत्र में नजर रखेंगे। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को हम पूरी तरह तैयार हैं।चुनाव के दिन 200 जगहों पर पुलिस पिकेट रहेगी। इससे चुनावी प्रक्रिया में सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा 71 एसीपी भी चुनावी ड्यूटी में रहेंगे।

तैयार हो रहा स्पेशल कंट्रोल रूम

राज्य चुनाव आयोग की तरफ से कोलकाता नगर निगम के चुनाव को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आयोग कार्यालय में मतदान के दिन से लेकर मतगणना तक एक विशेष कंट्रोल रूम भी खोला जाएगा। इस कंट्रोल रूम से ही निगम चुनाव पर आयोग के अधिकारी नजर रखेंगे। कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों में सुरक्षा से लेकर अन्य उपायों की जानकारी यहीं से रखी जाएगी। साथ ही सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार, न केवल सभी बूथों पर बल्कि कोलकाता में चुनाव पूर्व मतदान के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों में भी सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। कोलकाता नगर निगम का मतदान 19 दिसंबर को होगा। ऐसे में आयोग सूत्रों की मानें तो राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि शनिवार यानी कि 18 दिसंबर की शाम पांच बजे तक सभी बूथों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा कर लिया जाए। चुनाव की अधिकांश तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। मतगणना की तैयारी भी जोरों पर है। सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत सशस्त्र पुलिस तैनात रहेेंगे। मंगलवार यानी कि 21 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top