All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG CYLINDER: क्या है गैस सिलेंडर पर लिखा ये खास कोड, जानिए क्या गैस सिलेंडर की भी होती है Expiry Date

lpg

LPG Cylinder: अगर आपके घर में भी LPG गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है, तो इससे जुड़ी कुछ बातों का पता होना आपके लिए जरूरी है.

LPG Cylinder: भारत में लगभग हर घर में एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है. LPG एक बेहद सुविधाजनक उपकरण है .लेकिन साथ ही साथ पूरी सावधानी ना रखने पर ये खतरनाक भी साबित हो सकता है. LPG का उपयोग करते समय लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल आते हैं. हालांकि गैस सिलेंडर कई तरह के सुरक्षा मानकों से होकर गुजरता है. इन्हें BIS 3196 मानक को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.

हाइड्रो टेस्ट से होकर गुजरता है सिलेंडर

सिलेंडर की जांच करते समय इसका हाइड्रो टेस्ट किया जाता है. इसके अलावा इसको 5 गुना ज्यादा प्रेशर से टेस्ट भी किया जाता है. टेस्टिंग के दौरान ऐसे सिलेंडर जो मानकों पर खरे नहीं उतरते उन्हें नष्ट कर दिया जाता है. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की लाइफ 15 साल की होती है. सर्विस के दौरान भी सिलेंडर दो बार टेस्ट के लिए भेजा जाता है. पहला टेस्ट 10 साल बाद और दूसरा टेस्ट 5 साल बाद किया जाता है. 

Read more:LPG Booking: सिर्फ एक Missed Call पर घर आएगा एलपीजी सिलेंडर, ये नंबर तुरंत कर लीजिए सेव

क्या हैं गैस सिलेंडर पर मिलने वाले कोड

एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की चौड़ी पट्टी पर कोड लिखे हुए रहते हैं. ये कोड रैंडम नहीं होते इन सब का अपना मतलब होता है. इन कोड की शुरुआत A,B, C और D से ही आपको देखने मिलती है. दरअसल इन चार अक्षरों को साल के महीने दिखाने के लिए किया जाता है. A का उपयोग जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए होता है. B का उपयोग अप्रैल, मई और जून, C का उपयोग जुलाई, अगस्त और सितंबर, D का उपयोग अक्टूबर, नवंबर और दिसम्बर के लिए किया जाता है. इसके अलावा आखिर में दो अंकों का नंबर भी होता है जो कि साल के आखिरी दो अंक दिखाता है. 

क्यों लिखे जाते हैं सिलेंडर पर ये कोड ?

ये कोड सिलेंडर टेस्टिंग डेट का जिक्र करते हैं. अगर किसी सिलेंडर पर आपको A-24 लिखा दिखे तो इसका मतलब है कि ये सिलेंडर साल 2024 के जनवरी, फरवरी और मार्च के महीनों में टेस्टिंग पर जाना है.

Read more:LPG Gas Connection ट्रांसफर कैसे कराएं? पढ़िए आपकी रसोई गैस से जुड़ी फायदे की 5 जरूरी बातें


कैसे पहचानें सिलेंडर की EXPIRY DATE

एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है सिर्फ DUE DATE होती हैं. आपको हमेशा ऐसा सिलेंडर लेना चाहिए जिस पर आने वाले समय की डेट हो. वैसे तो आपको पुरानी डेट के सिलेंडर आमतौर पर नहीं दिए जाते हैं. लेकिन फिर भी आप अपनी सुरक्षा के चलते सिलेंडर लेने से पहले ये चेक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top