All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Voter Registration Status: अब घर बैठे आसानी से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, यहां देखिए आसान तरीका

Check Your Name In Voter List: कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आप भी घर बैठे आसानी से मिनटों में वोटर लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं आसान तरीका. 

नई दिल्ली: कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में चुनाव होने हैं. अगर आपके भी राज्य में चुनाव होने वाला है तो आपके पास वोटर आईडी कार्ड होन जरूरी है. वरना आप अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

इसलिए आप समय रहते एक बार अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं. 

ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

– वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले http://sec.up.nic.in/site/PRIVoterSearch.aspx पर जाएं.
– अब आप यहां अपने जिले का नाम चुनें. 
– अब अपने विकास खंड को चुनें.
– फिर इसमें अपने पंचायत को चुन उस पर क्लिक करें.
– अब यहां नीचे मतदाता का नाम दर्ज करें 
– फिर अपने माता/पिता/पति का नाम दर्ज करें.
– इसके बाद अपना मकान नंबर के बॉक्स में मकान नंबर दर्ज करें.
– इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरें. 
– अब सर्च (Search) के विकल्प को चुनें.
– इसके बाद आपकी डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी.

वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का दूसरा तरीका

– इसमें सबसे पहले आप वोटर लिस्ट चेक करने के लिए https://Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाएं.
– यहां वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के दो तरीके हैं.
– पहले आप अपने नाम,पता, आदि की डिटेल से (Search Deatails) डाल कर अप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
– इसके अलावा, आप पहचान पत्र की डिटेल से भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक ( Search By EPIC No.) सकते हैं.

Read more:बड़ी खबर! ATM से कैश निकालने के बदल गए नियम, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे पैसे

1. नाम पता, की डिटेल्स से ऐसे करें सर्च

– इसके लिए सबसे आप वेबसाइट पर ‘विवरण द्वारा खोजे’ (Search Deatails) पर क्लिक करें 
– अब यहां अपना नाम (Name), पिता/पति का नाम (Father/Husband Name) और लिंग (Gender) दर्ज करें.
– आप जिस राज्य (State) का चुनाव करें.
– इसके बाद अपने जिले (District) का चुनाव करें.
– अब विधानसभा चुनाव (Assembly Constituency) का चुनाव करें.
– अब आपको दिए गए कैप्चा कोड (Captcha Text) को बॉक्स में दर्ज करना होगा.
– आपका नाम अगर वोटर लिस्ट में है तो आपके सामने डिटेल खुल कर सामने आ जाएगी.
– यहां से मतदाता सूची (Voter List) की सूचना प्रिंट (Print) कर सकते हैं.

Read more:Aadhaar Services: UIDAI का नया फीचर! अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी सेवाएं

2. पहचान-पत्र के नंबर/EPIC No के जरिए करें चेक

– सबसे पहले (पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.) के टैब पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने कई डिटेल्स खुलेंगी. 
– इसमें आप अपने मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No. में अपने पहचान पत्र पर दर्ज EPIC No.को दर्ज करें.
– इसके बाद राज्यों की लिस्ट के विकल्प  (Select State from List) से अपने राज्य/State चुनें. 
– अब दिए गए कोड (Code) को कैप्चा टेक्स्ट (Captcha Text) में दर्ज करें. 
– इसके बाद ‘खोजें/Search’के विकल्प पर क्लिक करें. 
– अब आपकी सारी डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top