All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

MP बोर्ड में बदलाव की तैयारी: लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम, जानें और क्या-क्या बदलेगा

education_loan

MP Board New System: मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड के अधिकारी ने राज्य के एजुकेशन सिस्टम में बदलाव की बात कही. 

नई दिल्ली: MP Board Of Secondary Education 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) द्वारा स्टूडेंट्स के स्टडी पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. बोर्ड सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि अब साइंस और आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट के साथ एक-दूसरे के सब्जेक्ट भी पढ़ सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा राज्य के सागर विश्वविद्यालय में है, बाकी कॉलेजों में भी इसे जल्द ही शुरू किया जा सकता है.

NEP में हो रहे सुधार
MP में “नई शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy) बोर्ड रिफॉर्म एंड असेसमेंट” टॉपिक पर आयोजित हुए नेशनल लेवल प्रोग्राम में MP बोर्ड के सेक्रेटरी ने इस बारे में संकेत दिए. सेक्रेटरी ने बताया कि MP बोर्ड एग्जाम को भी CBSE की तरह ही सेमेस्टर सिस्टम में आयोजित करवाने पर डिस्कशन हो रहा है. 2023-24 शैक्षणिक सत्र तक इस सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा.

MP की राजधानी में हुआ प्रोग्राम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में स्कूल शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नेशनल लेवल प्रोग्राम आयोजित करवाया गया. इसमें कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड, NCERT, CBSE, ICSE, IB Cambridge Board के अधिकारी और एजुकेशन एक्सपर्ट को शामिल किया गया. उन्होंने अपने बोर्ड के सिस्टम और एग्जाम पैटर्न पर डिस्कशन किया.

राज्य शिक्षा विभाग में होंगे यह बदलाव

  • ओपन बुक एग्जाम पैटर्न के रास्ते तलाशे जा रहे हैं. 
  • ऑनलाइन एजुकेशन और ऑनलाइन एग्जाम के ऑप्शन तलाशे जा रहे हैं. 
  • स्टूडेंट दो या ज्यादा स्ट्रीम के सब्जेक्ट की पढ़ाई एक साथ कर सकेंगे. 
  • बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स सब्जेक्ट का सिलेक्शन किया जा सकेगा. 
  • सभी स्कूलों में इंटरनेट सुविधा लगाने के प्रयास हो रहे हैं. 
  • स्किल आधारित शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा. 
  • ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी सब्जेक्ट्स पर 700 से ज्यादा वीडियो तैयार किए गए हैं, इससे स्टूडेंट्स को हेल्प मिलेगी.
  • 15,500 क्वेश्चन का प्रश्न बैंक भी बनाया गया है. 

शिक्षा विभाग को ये सजेशन भी मिले

  • ऑनलाइन एग्जाम हो
  • एक क्वेश्चन पेपर के 8 से 10 सेट तैयार किए जाएं
  • ऑनलाइन पेपर चेकिंग की सुविधा भी हो
  • आंसर के पैटर्न को डिस्क्रिप्टिव के बजाय शॉर्ट और स्ट्रेट फॉरवर्ड करने पर ध्यान दिया जाए. 
  • एग्जाम टाइम लिमिट में बदलाव होना चाहिए. 
  • MCQ टाइप प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए. 

MP में 40 हजार कम्प्यूटर
शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि राज्य में इस वक्त 40 हजार कम्प्यूटर हैं. ऐसे में एक दिन की दो शिफ्ट में करीब 80 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकते हैं. कई प्राइवेट एजेंसियां टैबलेट के माध्यम से भी एग्जाम आयोजित करवाती हैं. ये एजेंसियां एक लाख स्टूडेंट्स के पेपर एक साथ करवा सकती हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top