All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आयकर विभाग की ताबड़तोड़ रेड से अखिलेश यादव हुए आगबबूला, योगी सरकार पर साधा निशाना

IT Raid On SP Leaders’ Home: आयकर विभाग की कार्रवाई से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बौखला गए हैं. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से ये कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई (IT Raid) जारी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सपा (SP) के तीन बड़े नेताओं के ठिकानों पर रेड की जा रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajiv Rai), लखनऊ (Lucknow) में जैनेंद्र यादव (Jainendra Yadav) और मैनपुरी (Mainpuri) में मनोज यादव (Manoj Yadav) के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT Department) की टीम छापेमारी कर रही है.

आईटी रेड पर क्या बोले अखिलेश यादव?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अभी तो सिर्फ आईटी विभाग दिल्ली से आया है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा ईडी और बाकी एजेंसियां भी आएंगी. चुनाव से पहले ही छापेमारी क्यों हो रही है? आईटी डिपार्टमेंट भी यूपी में चुनाव लड़ने आया है. कोई भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है. आजम खान के खिलाफ भी ऐसे ही कार्रवाई की गई. बीजेपी, कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. कुछ भी हो लेकिन साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी.

सपा के राष्ट्रीय सचिव के घर छापेमारी

यूपी के मऊ में राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की रेड सुबह 7 बजे से जारी है. इस छापेमारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है. राजीव राय का आरोप है कि लोगों की मदद करना बीजेपी को पंसद नहीं आया है इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई हो रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी और आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग के अधिकारी 12 गाड़ियों के काफिले के साथ मनोज यादव के घर पहुंचे.

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बौखला गए हैं, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया है. वाराणसी की आयकर विभाग की टीम मऊ पहुंची है. जान लें कि सुबह 7 बजे से इनकम टैक्स की टीम ने राजीव राय को उनके घर में नजरबंद कर रखा है. ये मामला शहर कोतवाली सहादतपुरा का है. राजीव राय मऊ से लोक सभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

छापेमारी पर राजीव राय ने क्या कहा?

राजीव राय ने कहा कि मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. मेरे पास कोई अवैध पैसा नहीं है. मेरा लोगों की मदद करना बीजेपी को खल गया. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ भी ना करो. वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाएगी और फिर थाने से एफआईआर होगी इसलिए रेड होने दो.

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई बयान रिकॉर्ड नहीं किया है. लेकिन राजीव राय के घर के बाहर मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव से पहले बदले की कार्रवाई की जा रही है. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण ये छापेमारी हो रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top