All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bajaj Allianz जनरल इंश्योरेंस ने पेश किया ये स्पेशल प्लान, आपको मिलेंगे ये मुख्य 4 कवर

health_insurance_claim

Bajaj Allianz new health plan: राइडर प्लान में 4 मुख्य कवर होंगे- अनलिमिटेड डॉक्टर टेलीकंसल्टेशन कवर, सालाना प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप जिसमें 45 टेस्ट कवर होंगे. राइडर पॉलिसी लेने के लिए किसी भी उम्र के आधार पर अलग शर्तें नहीं है और मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है.

BAjaj Allianz new health plan: इंश्योरेंस कंपनियां अब ग्राहकों के हॉस्पिटल में भर्ती होने पर क्लेम देने की जगह प्रिवेंटिव हेल्थ केयर पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसी कड़ी में प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियान्ज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) ने हेल्थ प्राइम राइडर को लॉन्च किया है.

राइडर प्लान में 4 मुख्य कवर 
कंपनी के दावे के मुताबिक, राइडर प्लान में 4 मुख्य कवर होंगे- अनलिमिटेड डॉक्टर टेलीकंसल्टेशन कवर, सालाना प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप जिसमें 45 टेस्ट कवर होंगे, कंपनी के नेटवर्क और नेटवर्क से बाहर के डॉक्टर के साथ कंसल्टेशन और पैथोलॉजी या रेडियोलॉजी खर्च के लिए जांच कवर कंपनी ने सभी कवरेज के लिए कैशलैस ऑप्शन दिया है.

जान लीजिए प्रीमियम लागत
हेल्थ प्राइम राइडर इंडिविजुअल के लिए 6 प्लान हैं, जिनका प्रीमियम 63 से 1,084 रुपए और 3 प्लान फ्लोटर के लिए है. इनका प्रीमियम 1,146 से 2,348 रुपये तक है और राइडर प्लान लेने क लिए कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस या पर्सनल एक्सिडेंट कवर पॉलिसी होना जरूरी है. राइडर पॉलिसी लेने के लिए किसी भी उम्र के आधार पर अलग शर्तें नहीं है और मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है.

एवरेज लाइफ एक्सपेंटेंसी में बढ़ोतरी होगी
बजाज आलियान्ज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) के MD & CEO तपन सिंघल के मुताबिक इलाज से ज्यादा प्रिवेंटिव हेल्थ केयर पर फोकस करने से एवरेज लाइफ एक्सपेंटेंसी में बढ़ोतरी होगी और कंपनी के बड़े वॉल्यूम होने की वजह से प्राइम हेल्थ राइडर कम प्रीमियम पर पॉलिसी होल्डर्स को मुहैया करवाना संभव है    

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top