All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter Features 2021: साल 2021 में लॉन्च हुए ट्वीटर के वो शानदार फीचर जिन्होंने यूजर एक्सपीरिएंस को बनाया बेहतर

Twitter

यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के रेस में TWITTER भी पीछे नहीं रहा. साल 2021 में ट्विटर ने कई नए फीचर रोल आउट किए.

साल 2021  में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने नए फीचर लॉन्च किए, जो काफी चर्चा में भी रहे. whatsapp, youtube, instagram जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर, यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कई नए एक्सपेरिमेंट किए गए हैं. इसी रेस में ट्विटर ने भी कई पुराने फीचर को बंद किया, और कई बेहतरीन फीचर को रोल आउट किया है.

इन फीचर की हुई शुरुआत

Twitter Spaces


ट्विटर का ये फीचर लाइव ऑडियो शेयर करने के लिए है. इसका मुकाबला क्लब हाउस नाम के ऐप से माना जा रहा है. यहां यूजर ग्रुप में, podcast का आयोजन कर सकते हैं. इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.

Tip Feature

ट्विटर से कमाई का एक नया जरिया है टिप फीचर. यहां आप अपने पसंदीदा क्रिएटर को टिप के रूप में पैसे दे सकते हैं. इसके पेमेंट के लिए आपको paypal, patreon औरRazorpay जैसे विकल्प देखने मिल जाएंगे.

Twiiter Blue


ट्विटर ब्लू एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है, जिसके लिए आपको हर माह करीब 222 रूपए देना होंगे. इसके बाद आपको कुछ स्पेशल फीचर जैसे कि ट्वीट को undo, और बिना विज्ञापन आर्टिकल पढ़ने जैसे फीचर दिए जाएंगे.

Super Follow


सुपर फॉलो ट्विटर के द्वारा कमाई करने वाला दूसरा फीचर है. जिसमें कंटेंट क्रिएटर अपने कंटेंट को सब्सक्रिप्शन बेस्ड कर सकते हैं. यानि कि ऐसे creators का कंटेंट देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन फीस देना होगी.

Birdwatch


इस फीचर में आप आवेदन करके अप्लाई करने के बाद, आप भ्रामक और गुमराह करने वाले ट्वीट से लोगों को अलर्ट कर सकते हैं. Twitter का ये फीचर अभी केवल अमेरिका में है. ये फीचर गलत अफवाहों को फेलने से रोकने के लिए लाया गया है.

ये फीचर किए रीमूव


Auto Crop


पहले ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते समय हमें ऑटो क्रॉप का ऑप्शन मिलता था. इस फीचर में ऐप खुद ही किसी फोटो को क्रॉप कर लिया करता था. पर अब इसे हटा दिया गया है. अब यूजर अपने हिसाब से फोटो क्रॉप कर सकते हैं.

Fleet


ट्विटर ने फ्लीट के नाम से एक फीचर लॉन्च किया था जहां आप स्टेटस डाल सकते थे, और ये अपने आप 24 घंटों में गायब हो जाता था. लेकिन लॉन्चिंग के आठ महीने बाद ही इसे बंद कर दिया गया. 

Periscope


ट्विटर ने पेरिस्कोप को वर्ष 2015 में खरीदा था. लेकिन इसे उपयोग करने वालों की संख्या बेहद कम होने के कारण इसे 2021 में बंद कर दिया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top