All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान बना बर्फीस्तान, करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में पारा जमाव बिंदु पर

cold_increasing

राजस्थान जम गया है जी हां, प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. बीते तीन दिनों से हिमालय की ओर से चलने वाली खतरनाक ठंडी हवाओं ने अब राजस्थान को जमा दिया है. बीती रात प्रदेश के करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में जहां पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच चुका है

Jaipur: राजस्थान जम गया है जी हां, प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. बीते तीन दिनों से हिमालय की ओर से चलने वाली खतरनाक ठंडी हवाओं ने अब राजस्थान को जमा दिया है. बीती रात प्रदेश के करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में जहां पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच चुका है, तो वही फतेहपुर में रात का तापमान माइनस 4.7 डिग्री पर पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा जीरो डिग्री के आसपास बना हुआ है. फतेहपुर में बीती रात तापमान माइनस 4.7 डिग्री दर्ज किया गया वही सीकर में तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया वही चूरू में माइसन  2.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 0.2 डिग्री, करौली में 0.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है वही करौली में 0.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

प्रदेश में इस बार भले ही चाहे सर्दी ने देर से दस्तक दी हो, लेकिन दस्तक ऐसी दी है कि प्रदेशवासियों के कंपकंपी छूट गयी है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का तापमान 1 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका है. वहीं कई जगहों पर पाला पड़ने से हालात बिगड़े गए हैं. राजधानी जयपुर में बीती रात 4.5 डिग्री के साथ इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. करीब आधा दर्जन जिलों में सर्दी ने अपना रिकार्ड भी तोड़ दिया है.

बात करें जिलों के तापमान की तो अजमेर 3.1 डिग्री ,भीलवाड़ा 0 डिग्री ,वनस्थली 1.5 डिग्री, अलवर 6.4 डिग्री, जयपुर 4.5 डिग्री, पिलानी 0.1 डिग्री,सीकर माइनस 2.5 डिग्री,कोटा 5 डिग्री, बूंदी 6.4 डिग्री, नागौर 0.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 1 डिग्री,डबोक 2.6 डिग्री,बाड़मेर 2.6 डिग्री, जैसलमेर 7 डिग्री,जोधपुर 6 डिग्री,फलोदी 8.4 डिग्री, बीकानेर 5 डिग्री,चूरू माइनस 2.6 डिग्री,श्रीगंगानगर 3.5 डिग्री और फतेहपुर में माइनस 4.7 डिग्री  रात का तापमान दर्ज किया गया. वही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में इसी प्रकार और गिरावट दर्ज किये जाने की संभावना है. अगले दो दिनों तक प्रदेशवासियों को सर्दी इसी तरीके से सताती हुई नजर आएगी. कड़ाके की सर्दी से अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top