सोशल नेटवर्किंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) पर हम कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं जिससे फोन का स्टोरेज भी फुल होने लगता है. इस तरकीब से पता लगाएं कि वॉट्सएप की आपकी कौन सी चैट सबसे ज्यादा मेमोरी ले रही है..
नई दिल्ली. वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया की प्रमुख मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. चैटिंग से लेकर वॉयस और वीडियो कॉलिंग तक, इस ऐप के जरिए आप काफी कुछ कर सकते हैं. आम तौर पर, जिस काम के लिए वॉट्सएप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, वो चैटिंग है. किसी से भी चैट करते समय आप मैसेज के साथ फोटोज और वीडियोज भी भेजते और रिसीव करते हैं जो आपके स्मार्टफोन के स्टोरेज का हिस्सा बनती जाती हैं. इस कारण से आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज भी फिल होने लगता है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे अप यह पता कर सकते हैं कि वॉट्सएप की आपकी कौन सी चैट सबसे ज्यादा मेमोरी लेती है..
WhatsApp भर रहा है आपके फोन का स्टोरेज
वॉट्सएप पर जो भी डेटा शेयर किया जाता है वो हमारे स्मार्टफोन के ही स्टोरेज में जाता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आम तौर पर हमारे वॉट्सएप की डिफॉल्ट सेटिंग्स के हिसाब से वॉट्सएप की मीडिया फाइल्स जब एक बार डाउनलोड हो जाती हैं, वो हमारे स्मार्टफोन में ऑटो-सेव हो जाती हैं. इस तरह हम जितनी मीडिया फाइल्स शेयर करते हैं, उतना स्टोरेज फुल होता जाता है.
वॉट्सएप की आपकी ये चैट लेती है सबसे ज्यादा स्पेस
आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पता कर पाएंगे कि वॉट्सएप की आपकी कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्पेस ले रही है. ये बात पता करने के लिए सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि आपका वॉट्सएप अपडेटेड हो. इसके बाद वॉट्सएप खोलें, ऊपर की टरफ दाईं ओर दी गई तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप डाउन मेनू से ‘सेटिंग्स’ को सिलेक्ट करें.
‘सेटिंग्स’ में दिए गए चौथे ऑप्शन, ‘स्टोरेज एंड डेटा’ पर क्लिक करें और फिर सबसे पहले ऑप्शन, ‘मैनेज स्टोरेज’ को सिलेक्ट करें. सबसे ऊपर एक स्टोरेज बार से आपको यह पता चल जाएगा कि वॉट्सएप आपके फोन का कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है. अब अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्टोरेज ले रही है तो इसी पेज पर नीचे की टरफ स्क्रॉल करें और आपको आपकी चैट्स की लिस्ट दिख जाएगी. इसमें जो चैट सबीएसई ज्यादा स्टोरेज ले रही है, वो सबसे ऊपर दिखाई देगी.
एक चैट से मीडिया फाइल्स डिलीट करने का तरीका
अगर आप किसी एक चैट की सरिमेडिया फाइल्स या फिर कुछ फाइल्स डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चैट खोलने की जरूरत नहीं है. वॉट्सएप की ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘स्टोरेज एंड डेटा’ में जाएं और फिर ‘मैनेज स्टोरेज’ पर क्लिक करें. जिस भी चैट की मीडिया फाइल्स को आप डिलीट करना चाहते हैं, उस चैट पर क्लिक करें, मीडिया फाइल्स को सिलेक्ट करके डिलीट करें और अगर आप ‘सिलेक्ट ऑल’ पर क्लिक करेंगे तो आब सभी फाइल्स को एक साथ डिलीट कर पाएंगे.