All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, 6 महीने बढ़ाई फ्री राशन स्‍कीम, टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान

Delhi Teachers University: दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में फ्री राशन की स्‍कीम को छह महीने बढ़ाने के साथ दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसमें अच्छे और नई पीढ़ी के शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसका बिल पास किया जाएगा. 2022-23 में दाखिला शुरू होगा.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने फ्री राशन की स्‍कीम को छह महीने बढ़ाने के साथ दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसमें अच्छे और नई पीढ़ी के शिक्षक तैयार किए जाएंगे. इसका बिल पास किया जाएगा. 2022-23 में दाखिला शुरू होगा. उन्‍होंने कहा कि हमारा मकसद एक्सीलेंट क्वालिटी के टीचर तैयार करना है. जब दिल्‍ली सरकार के स्‍कूलों में बच्‍चे बढ़ रहे होंगे, तब हम उनको स्‍कूलों के साथ अटैच कर देंगे. इसके लिए हम नेशनल और इंटरनेशनल अनुबंध करेंगे और इसमें रिसर्च भी होगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और छह महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब दिल्‍ली की जनता को 31 मई 2022 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. सरकार ने फ्री राशन स्‍कीम को आगे बढ़ाने की वजह कोरोना के बढ़ते मामले बताए हैं.

ओमिक्रॉन को लेकर कही ये बात
दिल्ली में ओमिक्रॉन को लेकर सीएम ने कहा कि डीडीएमए (DDMA) की बैठक हुई है. ओमिक्रॉन के लक्षण बेहद माइल्ड हैं और मौत के चांस कम हैं. दिल्ली वालों को पैनिक की जरूरत नहीं है. अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाई के इंतजाम कर लिए गए हैं. सबसे ज्‍यादा जरूरत होम आइसोलेशन की पड़ेगी. हम 23 दिसंबर को एक अहम बैठक होम आइसोलेशन मैनेजमेंट पर करेंगे. वहीं, केजरीवाल ने कहा कि कल (रविवार) को 100 से ज्‍यादा मामले आए हैं. दिल्‍ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी. केंद्र सरकार से निवेदन है कि बूस्टर डोज की मंजूरी दी जाए.

दिल्‍ली में कोरोना के साथ बढ़े ओमिक्रॉन केस
दिल्‍ली में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों की संख्‍या बढ़कर 28 हो गयी है. वहीं, रविवार को राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) के 107 नए मामले आए, जो 27 जून के बाद से सबसे अधिक हैं. जबकि कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वैसे दिल्ली में अब तक 14,42,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14.16 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दिल्ली में महामारी से 25,101 मरीजों की अब तक जान गई है. राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने में अब तक तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जबकि दिल्ली में नवंबर, अक्टूबर और सितंबर में क्रमश: सात, चार और पांच मरीजों की जान कोविड-19 से गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top