All for Joomla All for Webmasters
समाचार

BWF World Championships: शटलर श्रीकांत ने सिल्वर जीत रचा इतिहास, PM मोदी ने कहा- युवाओं के लिए प्रेरणा है यह जीत

BWF World Championships final 2021 Highlights: फाइनल मैच में किदांबी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे, लेकिन आखिरी के दोनों राउंड में वह 15-21, 20-22 से पिछड़ गए और मुकाबला हार गए.

BWF World Championships final 2021 Highlights:  भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) के फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. सिंगापुर के लोह कीन यू के खिलाफ रविवार को खेले गए फाइनल मैच में किदांबी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे, लेकिन आखिरी के दोनों राउंड में वह 15-21, 20-22 से पिछड़ गए और मुकाबला हार गए. 

हालांकि, हार के बाद भी उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया. इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championship) किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने इस मेडल को जीतने में कामयाबी हासिल नहीं की थी. ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. श्रीकांत 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की. श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया.

पीएम मोदी ने जीत के बाद की तारीफ 

इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को सोमवार को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी जीत खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीत पर किदांबी श्रीकांत को बधाई. यह जीत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और बैडमिंटन के प्रति उनमें लगाव बढ़ाएंगी.

लोह कीन यू ने जीता फाइनल मुकाबला

सिंगापुर के 24 साल के लोह कीन यू ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था. श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था. इस जीत के बाद श्रीकांत ने कहा कि पिछले कुछ टूर्नामेंट में मैं काफी अच्छा खेला और कुछ टूर्नामेंट में इस साल मैं अच्छा नहीं खेल पाया लेकिन फिर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचना, मैंने इसके लिये वास्तव में कड़ी मेहनत की है और मैं आज यहां खड़ा होकर सचमुच बहुत खुश हूं.  

जानिए जीत के बाद श्रीकांत ने क्या कहा 

उन्होंने कहा कि मैं यह कड़ी मेहनत करना जारी रखने की कोशिश करूंगा. यह एक प्रक्रिया है और अगले साल अन्य कई टूर्नामेंट हैं जैसे राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप तो इसलिये अगला साल काफी बड़ा होगा. इसलिये मैं सकारात्मक बने रहने की कोशिश करूंगा.  श्रीकांत इस समय विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं. उन्होंने कहा कि यह शानदार हफ्ता रहा. आज भी दोनों गेम में मेरे पास मौका था. मैंने पहले में अच्छी बढ़त बनायी हुई थी और दूसरे गेम में 18-16 से आगे था. लेकिन आज मैं मैच खत्म नहीं कर पाया. लोह सचमुच अच्छा खेला.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top