All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Kamm ki Baat: इन बैंकों के सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहा है 7 फीसदी तक का ब्याज, जानें पूरी डिटेल्स

Small Finance Bank: देश में मौजूदा समय में स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी सेविंग्स अकाउंट पर इतना ब्याज लेना चाहते हैं तो इन बैंकों में अपना खाता खुलवा सकते है.

Small Finance Bank: अगर आप एक नौकरशाह हैं तो अपनी सैलरी का एक हिस्सा सेविंग्स के तौर पर जरूर निकालते होंगे. देश में कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जो अपने सेविंग्स अकाउंट पर धांसू ब्याज दर दे रहे हैं. ये बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट पर ग्राहकों को 7 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. ऐसा कर ये बैंक नए ग्राहकों को अपनी ओर जोड़ना चाहते हैं. हालांकि ऐसी स्थिति में आपके साथ फ्रॉड होने का भी डर रहता है लेकिन अगर आप सावधानी से अपना पैसा निवेश करेंगे तो आप भविष्य के लिए अच्छा कॉर्पस जमा कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे तमाम स्मॉल फाइनेंस बैंकों की जानकारी दे रहे हैं, जो 7 फीसदी की ब्याज दर दे रहे हैं. 

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ग्राहकों को 7 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. इस बैंक में अपना सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) खुलवाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 2000 रुपए से 5000 रुपए के मासिक बैलेंस को रखना पड़ता है. 

Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक

मौजूदा समय में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज दर दे रहा है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में औसतन 2500 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक मासिक बैलेंस रखने की जरूरत है. 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 

दोनों बैंकों की तरह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस (Ujjivan Small Finance Bank) बैंक भी अपने ग्राहकों को 7 फीसदी की ब्याज दर से सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है. 

DCB बैंक में सेविंग्स अकाउंट

मौजूदा समय में डीसीबी बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर 6.5 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है. इस निजी बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने के लिए 2500 रुपए से 5000 तक की राशि को रखना जरूरी होता है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर आपको 6.25 फीसदी तक की ब्याज दर मिलती है. इस बैंक में औसतन 2000 रुपए मंथली बैलेंस रखने की जरूरत होती है. अगर आप भी ज्यादा ब्याज दर पर सेविंग्स अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top