All for Joomla All for Webmasters
वित्त

क्या होता है Mutual Fund टॉप-अप, कैसे होगा दोगुना फायदा- जानें पूरी कैलकुलेशन

mutual funds

what is Mutual fund top up plan: Mutual Fund टॉप-अप की वजह से आपका रिटर्न कई गुना बढ़ सकता है. इसकी मदद से आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल कर सकते हैं.

what is Mutual fund top up plan: इंश्योरेंस टॉप-अप से लेकर डेटा प्लान के बारे में सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप म्यूचुअल फंड टॉप-अप (Mutual fund Top-up) के बारे में जानते हैं. Mutual Fund टॉप-अप की वजह से आपका रिटर्न कई गुना बढ़ सकता है. इसकी मदद से आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि कैसे SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट के रिटर्न को ये टॉप-अप बढ़ा सकता है.

Top-Up कैसे बढ़ाएगा आपकी इनकम

SIP में की गई इन्वेस्टमेंट को म्यूचुअल फंड टॉप-अप हर महीने बढ़ाता है. यही वजह है कि आपका रिटर्न भी बढ़ जाता है. लेकिन मौजूदा SIP में कितनी अतिरिक्त इनकम जोड़नी है, ये आप पर निर्भर करता है. जब भी कोई इन्वेस्टर किसी लॉन्ग टर्म एसआईपी (Long-Term SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में एक खास अमाउंट को डालते हैं तो लंबे वक्त में कंपाउंडिंग की वजह से बड़ी राशि तैयार हो जाती है. इससे आप अपने फाइनेंशियल गोल्स के बेहद नजदीक आ जाते हैं. आइए इसे एक और एग्जांपल से समझें.

नॉर्मल एसआईपी

  • 20 years
  • मंथली: 10000
  • कुल वैल्यू: 76.6 Lakhs
  • कुल निवेश: 2400000
  • 10 फीसदी टॉप अप हर साल करने पर
  • 20 साल बाद वैल्यू: 1,61,45,403 रुपये
  • कुल निवेश: 68,73,000 रुपये

अगर आप SIP के जरिए मंथली 10 हजार रुपये 20 साल तक के लिए इसलिए लगाते हैं क्योंकि इस पर 10 परसेंट रिटर्न मिलेगा. तो 20 साल के बाद 10 परसेंट के रिटर्न के बाद आपको 76.6 लाख रुपये मिलेंगे. यानी आपका कुल निवेश 24 लाख रुपये होगा. इस बीच आपकी इनकम बढ़ती है और आप हर सल अतिरिक्त 10 परसेंट इन्वेस्ट करते हैं. इससे हर साल दस परसेंट टॉप आप की बदौलत आपका निवेश 68.73 लाख रुपये होता है और आपको मिलते हैं 1.61 करोड़ रुपये.

इन्वेस्ट करते समय Top-Up ऑप्शन लेना न भूलें

SIP लेते वक्त टॉप-अप ऑप्शन को सेलेक्ट करना कभी न भूलें. इन दिनों हर AMC कम से कम 500 रुपये और उसके मल्टीपल में टॉप-अप का ऑप्शन देती है. लेकिन Top-Up SIP सेलेक्ट करने के बाद आप इसमें कोई चेंज नहीं कर सकते हैं. वहीं अगर आप चेंज चाहते ही हैं, तो सबसे पहले आपको मौजूदा SIP को एंड करना होगा, जिसके बाद टॉप-अप के साथ नया एसआईपी शुरू कराना होगा. वैसे हर एसआईपी के साथ आजकल टॉप-अप प्लान जुड़ा होता है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त टॉप-अप प्लान जरूर चुनें. इससे फाइनेंशियल गोल्स तक अच्छे रिटर्न के साथ पहुंचा जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top