All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 5वें-6ठे वेतनमान के कर्मियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता

cm_yogi_adityanath

महंगाई भत्ते में इस वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी और कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो अभी तक सेंट्रल के पांचवें और छठवें पे कमीशन पर काम कर रहे हैं…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. 7th Pay Commission वाले कार्मियों को 2021 के जुलाई से ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी शुरू कर दी थी. इसी को देखते हुए अब सरकार ने 5th और 6th पे कमीशन वाले कर्मचारियों को भी एक जुलाई से ही बढ़े दर से महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं. नई दर से जो नगद भुगतान होगा, वह 1 दिसंबर 2021 यानी जनवरी में मिलने वाले वेतन से होगा. वहीं, जुलाई से नवंबर तक का एरियर प्रोविडेंट फंड (Provident Fund), एनएससी (NSC) और टियर-एक पेंशन (Tier-1 Pension) खाते जाएगा. अपर मुख्य सचिव ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.

इन्हें मिलेगा लाभ
बता दें, महंगाई भत्ते में इस वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी और कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो अभी तक सेंट्रल के पांचवें और छठवें पे कमीशन पर काम कर रहे हैं. 

अब 368 फीसदी की दर से मिलेगा डीए
जानकारी के लिए बता दें कि पांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कार्मिक अब Salary and Dearness Allowances के योग का 368 प्रतिशत मासिक दर से महंगाई भत्ता पाएंगे. इस पे कमीशन में वह कर्मी आते हैं, जिन्हें 1 जनवरी 2006 से Revised Pay Structure में चयन नहीं मिला था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top