EPF under tax: कुछ स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसा लगाकर आप टैक्स बचाने के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. इनमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं.
EPF under tax: नया साल आने वाला है. नई प्लानिंग जरूरी है. बजट 2021-22 में एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) में 2.5 लाख रुपए से ऊपर के निवेश पर मिले ब्याज पर टैक्स लगाने का ऐलान किया गया. अब एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख तक EPF में निवेश ही टैक्स फ्री है. एडिशनल अमाउंट पर ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स (Tax on EPF Interest) लगेगा. मतलब अगर आपने 3 लाख रुपए सालाना जमा किया है तो 50 हजार पर ब्याज से जो कमाई होगी उस पर आपकी टैक्स स्लैब (Income tax slab) की दर से टैक्स लगेगा. ऐसे में टैक्स छूट वाले ऑप्शन की तलाश के लिए दूसरे विकल्प चुनने चाहिए. ऐसी कुछ स्कीम्स हैं, जिसमें पैसा लगाकर आप टैक्स बचाने के साथ बढ़िया ब्याज कमा सकते हैं.
1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
– पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) अकाउंट को सिर्फ 500 रुपए की मामूली रकम से खोला जा सकता है. हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है.
– अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं. स्कीम 15 साल के लिए है. 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
– 15 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 साल बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है.
– अगर कोई चाहे तो PPF अकाउंट से 7वें साल से नियमों के तहत पैसा निकाल सकता है.
– ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन महीने में होती है. फिलहाल PPF पर 7.1% ब्याज मिल रहा है.
– स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खोला जा सकता है. किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में ट्रांसफर कराने की सुविधा भी मिलती है.
2. किसान विकास पत्र (KVP)
– Post office की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) स्कीम में 6.9% ब्याज मिल रहा है.
– KVP में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए.
– निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है.
– स्कीम में नाबालिग भी खाता खोल सकते हैं. हालांकि, बालिग होने तक अकाउंट की देखरेख पैरेंट्स के हाथ में होगी.
– योजना में ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है. अगर अपना सालाना निवेश निकालना चाहते हैं तो कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा.
– डिपॉजिट पर इनकम टैक्स अधिनियम के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.
3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
– NSC अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा.
– पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) में निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है.
– ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि पूरी होने पर ही दी जाती है.
– खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है.
– 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम पर पैरेंट्स की देखरेख में खाता खुल सकता है.
– NSC में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
4. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)
– देश में 42 म्यूचुअल फंड कंपनियां टैक्स सेविंग स्कीम चलाती हैं. हर कंपनी के पास इनकम टैक्स बचाने के लिए ELSS है.
– ELSS को घर बैठे ऑनलाइन या किसी एजेंट के जरिए खरीदा जा सकता है.
– इनकम टैक्स बचाने के लिए वन टाइम निवेश करना है तो न्यूनतम 5 हजार रुपए जमा कर सकते हैं.
– हर महीने निवेश करना है तो न्यूनतम 500 रुपए महीने का निवेश शुरू किया जा सकता है.
– 1.5 लाख रुपए की अधिकतम टैक्स छूट ली जा सकती है, लेकिन निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
– इनकम टैक्स बचाने वाली स्कीम में निवेश 3 साल के लिए लॉक-इन रहता है. इसके बाद निवेशक चाहे तो यह पैसा निकाल सकता है.
– 3 साल के बाद पूरा पैसा या आंशिक निकासी की जा सकती है. बाकी रकम ELSS में जब तक चाहे बना रहने दें.
– निवेश पर ब्याज दर की जगह मार्केट लिंक रिटर्न मिलता है.