आधार कार्ड की जरूरत भारत के हर व्यक्ति को कई जगहों पर होती है. लेकिन अगर आपको ये डॉक्यूमेंट लेकर हर जगह जाना झंझट लगता है तो आप UIDAI की पेपरलेस आधार कार्ड सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
mAadhaar सिर्फ एक वॉलेट आधार कार्ड नहीं बल्कि इससे कई ज्यादा है. देश के सभी एयरपोर्ट्स या रेलवे पर एम आधार को आईडी प्रूफ की तरह स्वीकृत किया जाता है. एम आधार ऐप के और भी कई फायदे हैं. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, या फिर आप आधार नंबर भूल गए हैं या आधार कार्ड आप घर पर छोड़ आए हैं तो ऐसे में ये ऐप आपके बेहद काम में आएगा.
mAadhaar के फायदे
1. एक बार एम आधार का ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद आप डॉक्यूमेंट के साथ या फिर उसके बगैर भी अपना एड्रेस अपडेट कर पाएंगे.
2. mAadhaar की मदद से आप अपना बायोमेट्रिक लॉक कर सुरक्षित कर सकते हैं.
3. इसके द्वारा आप पेपरलेस kyc कर सकते हैं.
4. आप ऑफलाइन मोड में भी आधार की सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
5. आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
6. नजदीकी enrollment सेंटर ढूंढ सकते हैं.
7. update history और Authentication records पता किए जा सकते हैं.
Read more:Aadhaar-Ration Link: अब घर बैठे आसानी से करें आधार-राशन कार्ड लिंक, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
mAadhaar पर ऐसे बनाएं प्रोफाइल
1. एम आधार के ऐप को लॉन्च करें.
2. डैशबोर्ड पर ऊपर की तरफ मौजूद Register Aadhaar टैब पर क्लिक करें.
3. 4 अंकों का password या पिन क्रिएट करें और इसे याद रखें.
4. सही आधार डिटेल्स भर कर captcha कोड भरें.
5. आपको आधार रजिस्टर नंबर पर otp रिसीव होगा इसे दर्ज करें और सबमिट कर दें.
6. आपकी प्रोफाइल इतना करने के बाद रजिस्टर हो जाएगी.
7. अब आपको registered टैब में रजिस्टर्ड आधार नाम देखने मिल जाएगा.
8.मेन्यू में my aadhar टैब पर क्लिक करें.
9. अपना 4 डिजिट का पिन दर्ज करें.
10. my aadhar डैशबोर्ड आपको नजर आ जाएगा.
आधार कार्ड की जरूरत भारत के हर व्यक्ति को कई जगहों पर होती है. लेकिन अगर आपको ये डॉक्यूमेंट ले कर हर जगह जाना झंझट लगता है तो आप UIDAI की पेपरलेस आधार कार्ड सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
mAadhaar सिर्फ एक वॉलेट आधार कार्ड नहीं बल्कि इससे कई ज्यादा है. देश के सभी एयरपोर्ट्स या रेलवे पर एम आधार को आईडी प्रूफ की तरह स्वीकृत किया जाता है. एम आधार ऐप के और भी कई फायदे हैं. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, या फिर आप आधार नंबर भूल गए हैं या आधार कार्ड आप घर पर छोड़ आए हैं तो ऐसे में ये ऐप आपके बेहद काम में आएगा.
mAadhaar के फायदे
1. एक बार एम आधार का ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद आप डॉक्यूमेंट के साथ या फिर उसके बगैर भी अपना एड्रेस अपडेट कर पाएंगे.
2. mAadhaar की मदद से आप अपना बायोमेट्रिक लॉक कर सुरक्षित कर सकते हैं.
3. इसके द्वारा आप पेपरलेस kyc कर सकते हैं.
4. आप ऑफलाइन मोड में भी आधार की सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
Read more:अलर्ट! 31 दिसंबर तक हर हाल में कर लें ये सारे काम, वरना आपको होगा बड़ा नुकसान
mAadhaar पर ऐसे बनाएं प्रोफाइल
1. एम आधार के ऐप को लॉन्च करें.
2. डैशबोर्ड पर ऊपर की तरफ मौजूद Register Aadhaar टैब पर क्लिक करें.
3. 4 अंकों का password या पिन क्रिएट करें और इसे याद रखें.
4. सही आधार डिटेल्स भर कर captcha कोड भरें.
5. आपको आधार रजिस्टर नंबर पर otp रिसीव होगा इसे दर्ज करें और सबमिट कर दें.
6. आपकी प्रोफाइल इतना करने के बाद रजिस्टर हो जाएगी.
7. अब आपको registered टैब में रजिस्टर्ड आधार नाम देखने मिल जाएगा.
8.मेन्यू में my aadhar टैब पर क्लिक करें.
9. अपना 4 डिजिट का पिन दर्ज करें.
10. my aadhar डैशबोर्ड आपको नजर आ जाएगा.
mAadhaar का उपयोग करने के लिए आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होती. लेकिन इसके बिना आप सभी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते. आप केवल नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर, आधार वेरीफाई, qr कोड स्कैन जैसे फीचर का लाभ ही उठा पाएंगे.