Google Pay Split Expense: गूगल पे ने नया बिल स्प्लिट फीचर लॉन्च किया है, जिसमें आप आसानी से अपने दोस्तों के बीच अपने खर्चों को बांट सकते हैं.
Google Pay Split Expense: देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन में बढ़ोतरी होने के साथ ही UPI एप्स के बीच भी टक्कर बढ़ती जा रही है. ऐसे में सभी एप्स एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आ रहे हैं. इसी कड़ी में Google Pay ने भी एक शानदार फीचर Split Expense को लॉन्च किया है. इस स्प्लिट एक्सपेंस की सहायता से आप अपने और अपने दोस्तों के बीच आसानी से खर्चों का बंटवारा कर सकते हैं.
क्या है स्प्लिट एक्सपेंस फीचर
Google Pay का Split Expense फीचर आपको दोस्तों के बीच आसानी से खर्चों का हिसाब रखने में मदद करता है. अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं और सारा खर्च किसी एक दोस्त ने किया है, तो इस फीचर से आप आसानी से जान सकते हैं कि किसे कितना पेमेंट करना होगा.
Google Pay का यह फीचर काफी यूजर फ्रेंडली है, जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आपको जिन लोगों में अपना बिल शेयर करना है, उन्हें एड करके Bill Split Expense फीचर का इस्तेमाल करें. सभी को उनके हिस्से के अमाउंट का पता चल जाएगा.
कैसे करें इस्तेमाल
- Google Pay के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Pay को ओपेन करें. फिर न्यू पेमेंट ऑप्शन पर जाएं.
- इसके बाद आप न्यू ग्रुप ऑप्शन को सेलेक्ट कर, जिन लोगों में खर्चों को बांटना है, उन्हें इस ग्रुप में एड कर लें.
- ग्रुप क्रिएट होने के बाद आपको Split an Expense ऑप्शन पर क्लिक कर कुल खर्चों को एड करना होगा, जिसके बाद यह खुद से सबको सबका हिस्सा बता देगा.
- यह खुद से बाकि सभी यूजर को पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट भेज देगा, जिस लिंक की सहायता से आपके दोस्त आपको पेमेंट कर सकते हैं.