All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

कमाई का मौका: 100 रुपए से भी कम भाव में खरीद सकते हैं चांदी, आज से खुला देश का पहला सिल्वर ETF

Silver ETF: ICICI Prudential Mutual Fund ने देश का पहला सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) निवेश के लिए खोल दिया है. इस सिल्वर ईटीएफ में 19 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है.

Silver ETF: देश में सोने के अलावा चांदी में ईटीएफ (ETF) के जरिए निवेश किया जा सकेगा. आज से ICICI Prudential Mutual Fund ने देश का पहला सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) निवेश के लिए खोल दिया है. इस सिल्वर ईटीएफ में 19 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. ईटीएफ (Exchange Traded Fund) एक इंडेक्स या कमोडिटी की कीमत को ट्रैक करता है. सिल्वर ईटीएफ के जरिए चांदी की कीमत को ट्रैक किया जाएगा. सिल्वर ईटीएफ की बारिकियों को समझने के लिए ज़ी बिजनेस पर ICICI Pru के चिंतन हरिया से खास बात की गई. 

क्या है Silver ETF?

चिंतन हरिया ने कहा कि अब सोने की तरह चांदी में भी निवेश किया जा सकता है. इसके जरिए शेयरों की तरह सिल्वर में भी निवेश करने का मौका मिलेगा. चिंतन हरिया ने बताया कि पिछले कुछ सालों में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में अच्छा रुझान दिखाया है, जिस वजह से सिल्वर ईटीएफ को निवेशकों के लिए खोल दिया गया है. 

सिल्वर ETF में निवेश के फायदे

  • डीमैट के जरिए कर सकते हैं निवेश
  • निवेश की लागत हाजिर और वायदा से काफी कम
  • हाजिर की तरह स्टोरेज को लेकर झंझट नहीं
  • शुद्धता की कोई शिकातय नहीं
  • 10 हजार रुपए से कम के निवेश पर कोई ट्रांजैक्शन फीस नहीं 

कैसे कर सकते हैं निवेश?

चिंतन हरिया ने बताया कि जैसे डीमैट अकाउंट के जरिए शेयर खरीदा जाता है, वैसे ही सिल्वर ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. चिंतन हरिया ने बताया कि मान लीजिए कि चांदी का भाव 65 हजार है और आप एक यूनिट यानी एक ग्राम चांदी खरीदना चाहते हैं तो उसे 1000 से भाग कर दीजिए, जो भी आंकड़ा आएगा, आप उतनी रकम निवेश कर सिल्वर को खरीद सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इसे रियल टाइम में खरीद और बेच भी सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top