All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

अब बिना मास्‍क घर से निकलने की आदत छोड़ दें, वरना पुलिस करेगी चालान, एसपी कांगड़ा ने दिए सख्‍त निर्देश

coronavirus

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Police Mask Challan, हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा पुलिस थानों को भी कोविड नियमों का सख्‍ती से पालन और रात को घरों से बाहर न निकलने की घोषणाएं करने को कहा गया है। अब जिला कांगड़ा में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हर रोज जिला में 100 से 150 मामले आ रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नियम कड़े करने को कहा है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी नियमों में कड़ाई करने का निर्णय लिया है।

पुलिस विभाग की मासिक क्राइम बैठक पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डाक्‍टर खुशहाल शर्मा की अध्यक्षता में धर्मशाला में हुई। एसपी कांगड़ा ने सभी पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड नियमों की पालना को लेकर सख्ती बरतें। बाजारों में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ दिखाई देता है उसका चालान करें और कोरोना नियमों को लेकर जनता को जागरूक भी करें।

यहां बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी पुलिस ने नियमों के सख्त करते हुए मुख्य रूप से बिना मास्क बाजारों में घूमने वाले लोगों के चालान करने का अभियान शुरू किया था। पुलिस प्रशासन के इस अभियान के सार्थक परिणाम भी आए थे और लोग मास्क पहनने शुरू हो गए थे। अब फिर से मामले बढ़ने लगे हैं तो पुलिस ने पुन: नियमों में सख्ती करने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा जिलेभर में बढ़ रहीं चोरियों को लेकर तेजी से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। पंचरुखी में पिछले एक माह से हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए एसपी कांगड़ा में पंचरुखी थाना प्रभारी को कहा कि वह अपने क्षेत्र में इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top