All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Coronavirus In India Live Updates: आज मिले 1,94,720 नए कोरोना मरीज, महाराष्ट्र में 481 डॉक्टर संक्रमित

coronavirus

देश में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 481 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जानिए लेटेस्ट अपडेट….

Coronavirus In India Live Updates:भारत में पिछले 24 घंटों में 1,94,720 नए COVID मामले दर्ज किए गए हैं, 60,405 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और एक दिन में 442 कोरोना मरीजों की मौत हुईं है. देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 9,55,319 तक पहुंच गए हैं, वहीं, कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 11.05% हो गई है. कोरोना के साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है. देश में ओमिक्रॉन के मामले अबतक 4,868 पहुंच गए हैं. कल की तुलना में, ताजा COVID मामलों की कुल संख्या में आज 26,657 (15.8%) की वृद्धि हुई है, भारत में कल 1,68,063 मामले दर्ज किए थे.

Read More :कौन सा मास्क सबसे ज्यादा सुरक्षित? जानें कब और कहां करें इस्तेमाल

देश में बुधवार को मंगलवार की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस की संख्‍या में 15.80 फीसदी का उछाल देखा गया है. कुल 26,657 मामले बढ़े हैं. मंगलवार को नए केस का आं‍कड़ा 1,68,063 था. तो बुधवार को कोरोना के 1,94,720 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब देश में इसके कुल मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस अब 9,55,319 हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 11.05 फीसदी है.

महाराष्ट्र में 481 रेजिडेंट डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्‍ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स के अध्‍यक्ष डॉ. अविनाश दाहिफले ने जानकारी दी है कि महाराष्‍ट्र में अबतक 481 रेजिडेंट डॉक्‍टर कोरोना संक्रमित हुए हैं. बता दें कि महाराष्‍ट्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, हालांकि मंगलवार को यहां संक्रमण दर में कमी देखी गई थी.

पश्चिम बंगाल में कोरोना से एक दिन में 19 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 21,098 नए मामले आने के साथ ही 24 घंटे के दौरान 19 और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. जिन 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें 6 मौतें कोलकाता में हुई हैं. यही नहीं कोलकाता की लैब में जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए लगभग 80 फीसदी कोरोना मामलों में ओमिक्रॉन के BA.2 स्‍ट्रेन का पता चला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top