इंडोनेशिया के जावा में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलाजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हिंद महासागर में बैंटन प्रांत के एक तटीय शहर लाबुआन से लगभग 88 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था
जकार्ता, एजेंसी: इंडोनेशिया के जावा में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलाजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हिंद महासागर में बैंटन प्रांत के एक तटीय शहर लाबुआन से लगभग 88 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और यह 37 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। साथ ही सुनामी को लेकर भी कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक मौजूदा वक्त में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इंडोनेशिया एक विशाल द्वीपसमूह राष्ट्र है और यहां अक्सर भूकंप आता रहता है। लेकिन राजधानी जकार्ता में भूकंप के झटके महसूस करना असामान्य घटना है। जावा की आबादी करीब एक करोड़ की है और यहां गगनचुंबी इमारतों हैं, जिनके रहवासियों ने कुछ सेकेंडों तक भूकंप के कारण हिलने का अनुभव किया। वहीं, सेटेलाइट सिटी टंगेरांग के घरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।