All for Joomla All for Webmasters
खेल

Under-19 World Cup का धमाकेदार आगाज आज से, ऐसे देख सकते हैं लाइव, जानें भारत कब-कब खेलेगा मैच

ICC U-19 World Cup 2022 Live Streaming and schedule: इस बार वर्ल्ड कप में 48 मैचों खेले जाएंगे, जिसमें 16 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के साथ भिड़ती नजर आएगी.

ICC U-19 World Cup 2022 Live Streaming and schedule: अंडर-19 वर्ल्ड कप-2022 (ICC U-19 World Cup) का आगाज 14 जनवरी से होने जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच पहली बार कैरेबियाई सरजमी पर हो रहे इस वर्ल्ड कप पर क्रिकेट फैंस की नजरें रहेगी. इस बार वर्ल्ड कप में 48 मैचों खेले जाएंगे, जिसमें 16 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के साथ भिड़ती नजर आएगी. टूर्नामेंट की बात करें तो इस लीग में सबसे सफल टीम भारत ही रहा है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार समूहों में बांटा गया है. भारत को ग्रुप बी में रखा गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप डी में है. दो साल पहले भारत को हराकर पहली बार अंडर 19 खिताब जीतने वाली बांग्लादेश ग्रुप ए में है. दो बार की विजेता पाकिस्तान और अफगानिस्तान ग्रुप सी में है. वीजा संबंधी मसलों के कारण अफगानिस्तान टीम देर से यहां पहुंची है और अभ्यास मैच खेलने से वंचित रह गई.

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमों में कोरोना के मामले

हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. टूर्नामेंट के बायो बबल का उल्लंघन अभी तक नहीं हुआ है लेकिन पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं. न्यूजीलैंड ने अपने पृथकवास नियमों के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया जिसकी जगह स्कॉटलैंड खेल रही है . मेजबान वेस्टइंडीज का सामना पहले दिन आस्ट्रेलिया से होगा जबकि स्कॉटलैंड की टक्कर श्रीलंका से होगी . भारत को पहला मैच शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से गयाना में खेलना है .

ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकेंगे. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) एप और वेबसाइट पर भी देखा जा सकता हैं. 

कुछ ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल

15 जनवरी- वर्सेज दक्षिण अफ्रीका : प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (शाम 7:30 बजे से)
19 जनवरी- वर्सेज आयरलैंड : ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7:30 बजे से)
22 जनवरी- वर्सेज युगांडा : ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (शाम 7:30 बजे से)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (उप कप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर) राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल ताम्बे, आरएस हंगारेश्कर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.स्टैंडबाय खिलाड़ी: रिशित रेड्डी, उदय शरण, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top