All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO Advance Withdrawal: अब इमरजेंसी के लिए EPF से निकाल सकते हैं दोगुने पैसे, यहां समझिए पूरा प्रोसेस

EPFO

PF Withdrawalओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए EPFO ने दूसरी लहर में दो बार नॉन रिफंडेबल एडवांस निकालने की अनुमति दी थी. लेकिन अब यह सुविधा दोगुना तक या दो बार एडवांस पैसे निकालने की मिल रही है. 

नई दिल्ली: PF Withdrawal: पीएफ का पैसा आपके बड़े काम का है. आपकी सैलरी से धीरे-धीरे कट रहा PF का पैसा आपको किसी मुसीबत के वक्त काम आता है. जब से सरकार ने PF के पैसे को निकालने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी है तब से लोगों को बहुत सहूलियत हो गई है. अब तक PF से पैसे निकालने के लिए कई दिन का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब PF का पैसा कुछ ही घंटों में आपके अकाउंट में आ जाएगा.

अब पीएफ से निकाल सकते हैं दोगुने पैसे

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अब कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से डबल पैसे निकाल सकते हैं. दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भी अपने स्तर पर तैयारी पूरी रखी है. कोरोना के शिकार और बदलाव आर्थिक स्थिति को देखते हुए ईपीएफओ ने कर्मचारियों को दोगुने तक पैसे निकालने की अनुमति दी है.

Read more:Post Office की तगड़ी स्कीम, सिर्फ ₹5000 महीना SIP की तरह करने हैं इन्वेस्ट, मैच्योरिटी पर मिलेगा जबरदस्त फायदा

ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए EPFO ने दूसरी लहर में दो बार नॉन रिफंडेबल एडवांस निकालने की अनुमति दी थी. यानी कोरोना से पैदा हुई इमरजेंसी में कर्मचारी अपने ईपीएफ अकाउंट से एडवांस में पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन अब यह सुविधा दोगुना तक या दो बार एडवांस पैसे निकालने की मिल रही है. यानी अब कोरोना से परेशान कर्मचारी इस फंड को दो बार निकाल सकता है, जबकि पहले यह सुविधा बस एक बार ही मिलती थी.

दरअसल, सरकार की तरफ से मेड‍िकल इमरजेंसी के तहत यह खास सुव‍िधा दी जा रही है ताकि कोई कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान न हो. अगर किसी को कोरोना हो जाता है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं तो वह अपने PF अकाउंट में जमा पैसे निकाल कर इलाज करा सकता है. इस खास सुविधा में एक घंटे में पैसा अकाउंट में आ जाता है. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.

Read more: Pension Scheme: दोगुनी होगी पेंशन! हटने वाली है 15000 की लिमिट? जानिए अब कितने मिलेंगे रुपये

यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस 

स्टेप 1: इसके लिए मेंबर ई-सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epiindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं. 
स्टेप 2: इसके अपना यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके अपने खाते में लॉगिन करें. 
स्टेप 3: अब आप ऑनलाइन सेवाओं परजाएं और वहां अपना दावा चुनें (फॉर्म -31, 19,10सी और 10डी). 
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया वेबपेज दिखाई देगा जिसमें आप अपने सभी विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
स्टेप 5: अब यहां आप अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करें और ‘verify’ पर क्लिक करें.
स्टेप: 6 आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो आपसे ‘सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग’ देने के लिए कहेगा.
स्टेप 7: ड्रॉप डाउन मेनू से, आपको ‘पीएफ एडवांस (फॉर्म 31)’ का चयन करें. 
स्टेप 8: आपको ड्रॉप डाउन मेनू से ‘महामारी का प्रकोप (COVID-19)’ के रूप में पैसे निकालने का चयन करें.
स्टेप 9: आवश्यक राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें. 
स्टेप 10: अब आपके आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, उसे दर्ज करें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top