All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Chunav 2022: कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने किए ये बदलाव, जानें वोटिंग की नई गाइडलाइंस

कोरोना संक्रमण और इसके नए वैरिएंट के तेजी से कई गुना फैलने की गति के कारण चुनाव आयोग ने कई तरह के बदलाव किए हैं. ताकि मतदाताओं को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकें. 

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वोटिंग के खास इंतजामात किए जा रहे हैं. ताकि मतदाताओं को वोटिंग के लिए सुरक्षित माहौल मिले, इसीलिए इस बार मतदाताओं को ग्लब्स पहनकर ईवीएम का बटन दबाना होगा. मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, बगैर मास्क के आने वाले लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार प्रशासन ने 38 लाख दस्तानों का टेंडर जारी किया है. 

वोटर्स को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के प्रयास 
कोरोना संक्रमण और इसके नए वैरिएंट के तेजी से कई गुना फैलने की गति के कारण चुनाव आयोग ने कई तरह के बदलाव किए हैं. ताकि मतदाताओं को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकें. वोटिंग बूथ पर वोट डालने वाले मतदाताओं में संक्रमण को फैसने से रोकने के लिए निर्वाटन आयोग ने ग्लब्स उपलब्ध कराने और सभी को मास्क लगाने के निर्देश दिए है.

वोटिंग बूथ को भी किया जाएगा सेनिटाइज 
जानकारी के अनुसार, उप निर्वाचन अधिकारी व एडीएम अमर पाल सिंह ने बताया कि करीब 38 लाख ग्लब्स के साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का टेंडर भी दिया गया है. जो भी मतदाता भूलवश बिना मास्क के मतदान केन्द आएंगे, उन्हें मास्क दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वोटर को पहचान प्रक्रिया के दौरान फेस से मास्क हटाना पड़ेगा. मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले वोटिंग बूथ को भी सेनिटाइज किया जाएगा. 

ऐसे मतदाता अंतिम घंटे में कर सकेंगे वोटिंग 
मतदान के रोज मतदान केन्द्र किसी वोटर का तापमान मानक से अधिक पाया जाता है, तो उसे वोटिंग के लिए एक टोकन प्रदान किया जाएगा. आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक अगर किसी वोटर के शरीर का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसकी दोबारा जांच होगा. तापमान मानक से अधिक रहता है तो टोकन देकर मतदान के अंतिम घंटे में वोटिंग के लिए आने को कहा जाएगा. अंतिम घंटे में कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसे वोट डालने की सुविधा दी जाएगी.  होम आइसोलेट किए गए कोविड मरीज भी मतदान के अंतिम घंटे में मतदान करने की परमिशन मिलेगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित मतदान केंद्रों में इसका समन्वय करेंगे. 

जरूरी बातें 
वोटिंग बूथों पर वोटर्स के बीच दो गज की दूरी रहेगी. 
15 से 20 वोटर्स के लिए घेरा निर्धारित होगा. 
पहचान के लिए मास्क हटाना होगा.
एक दिन पहले पोलिंग बूथों का पूरी तरह से सेनिटाइजेशन होगा.
वोटिंग के समय बिना मास्क वालों को मिलेगा मास्क और दस्ताने.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top