All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में 7000 करोड़ निवेश करेगी Indian Oil, बढ़ेगी सीएनजी-पीएनजी की सप्लाई

India Oil Invest: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में 7000 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है. इस बिड के दौरान इंडियन ऑयल को 9 लाइसेंस मिले हैं.

Indian Oil Invest: देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने जानकारी दी कि वो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (City Gas Distribution) में 7000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शहरी गैस वितरण नेटवर्क को स्थापित करने के लिए बोली के ताजा दौर में हासिल किए लाइसेंस के तहत इस निवेश की जानकारी दी है. IOC ने जानकारी दी कि हाल ही में खत्म हुई सीजीडी बोली के 11वें दौर में कंपनी ने कुल मांग क्षमता का 33 फीसदी हिस्सा हासिल किया है. ये हिस्सा जम्मू से मदुरै और हल्दिया तक फैला है. 

IOC को मिले 9 लाइसेंस

शहरी गैस वितरण बोली के 11वें दौर में इंडियन ऑयल को वाहनों के लिए खुदरा सीएनजी (CNG) और घरों में पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति के लिए 9 लाइसेंस मिले हैं. इंडियन ऑयल कंपनी को दो और कंपनियों के मुकाबले कम लाइसेंस मिले हैं लेकिन क्षमता के लिहाज ये काफी ज्यादा है. 

किन 2 कंपनियों को मिले लाइसेंस 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के अलावा मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 15 लाइसेंस और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड को 14 लाइसेंस मिले हैं. जबकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को 9 लाइसेंस मिले हैं. 

7000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि नई सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजनाओं में कंपनी 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी. यह राशि पहले से प्रस्तावित सीजीडी खंड के लिए 20000 करोड़ रुपए के निवेश से अलग है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top