All for Joomla All for Webmasters
समाचार

हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम! अब बाजार में भी मिलेंगी कोरोना वैक्सीन Covishield और Covaxin! ये आया अपडेट

vaccine (5)

Covid-19: सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (Subject Experts Committee) ने दोनों वैक्सीन को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की सिफारिश की है. फिलहाल देश में इनके इमरजेंसी इस्तेमाल की ही मंजूरी है.

Covid-19: देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों (Coronavirus) पर लगातार रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया (Vaccination Drive) चल रही है. ऐसे में जल्द ओपन मार्केट में Covishield और Covaxin उपलब्ध हो, इसके लिए सिफारिश की जा रही हैं. बता दें कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन जल्दी ही ओपन मार्केट में मिल सकेगी. सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (Subject Experts Committee) ने दोनों वैक्सीन को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की सिफारिश की है. फिलहाल देश में इनके इमरजेंसी इस्तेमाल की ही मंजूरी है. मार्केट अप्रूवल मिलने से वैक्सीन को बिना किसी कंडीशन के इस्तेमाल किया जा सकता है.

Read more:बच्चों को Corona Vaccine लगवाने से पहले सावधान! Bharat Biotech ने जारी किया बयान

DCGI लगाएगा अंतिम मुंहर

कोविड -19 टीकों (Covid-19 Vaccination) पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute f India) के कोविशील्ड और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोवैक्सिन को वयस्क आबादी के लिए शर्तों के साथ बाजार में उपलब्ध कराने की सिफारिश की है. DCGI ने कहा है कि सिफारिशों का मूल्यांकन किया जाएगा और निर्णय लिया जाएगा.

Read more:क्‍या भारत के लिए उपयोगी रहेगा लाकडाउन का नया फार्मूला? WHO ने दी हरी झंडी- जानें एक्‍सपर्ट व्‍यू

पिछले साल 3 जनवरी को मिली थी इमरजैंसी में मंजूरी

पिछले साल 3 जनवरी से कोविशील्ड और कोवैक्सिन इमर्जेंसी उपयोग की मंजूरी मिली थी. इसको महामारी जैसी स्थिति में सार्वजनिक स्वास्थ्य के बचाव में लागू किया गया था. इसके लिए DCGI ने 3 चरण के ​​परीक्षणों का प्रारंभिक डाटा जांचने के बाद, टीके के संभावित लाभों को निर्धारित किया और मजूरी दी थी.

केंद्र सरकार की तरफ से चल रही वैक्सीनेशन प्रक्रिया में फिलहाल देश में कोविशील्ड (Covishield) की 100 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top