All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! इस महीने से बढ़ कर आएगी सैलरी, DA- DR में हुई 3% की बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में इजाफे के रूप में होगी. इसके साथ ही न्यू पेंशन स्कीम के तहत अंशदान में भी इजाफा किया जा रहा है. 

नई दिल्ली: 7th Pay Commission update: कर्मचारियों को नए साल के पहले महीने ही सौगात मिल गई है. सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को खुशखबरी दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को फिर से बढ़ा दिया है. इसके अलावा, न्यू पेंशन स्कीम के अंशदान में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. नए साल के पहले महीने मिली इन सौगातों से सरकारी कर्मचारी काफी खुश हैं.

भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी 

हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ते) और महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस ऐलान के बाद हरियाणा सरकार के कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता अब 315 हो गया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा.

अंशदान में भी बढ़ोतरी 

हरियाणा सरकार ने बड़ों घोषण करते हुए 1 जनवरी 2022 से न्यू पेंशन योजना के अंतर्गत अपने कर्मचारियों के लिए नियोक्ता अंशदान को भी 4 फीसदी बढ़ा दिया है, जिससे कुल अंशदान 10 फीसदी से बढ़कर अब 14 फीसदी हो गया है. अब कर्मचारियों को 25 करोड़ मासिक और 300 करोड़ वार्षिक लाभ होगा, जिसे 1 जनवरी 2022 से लागू किया गया है.

केंद्र सरकार भी कर सकती है इजाफा

उधर, केंद्र सरकार भी एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर सकती है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 34 फीसदी से अधिक हो चुका है. यानी इस हिसाब से इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है. हालांकि, अभी दिसंबर के आंकड़ें नहीं आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा हो सकता है. अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा निश्चित है. यानी कुल डीए 3% बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. इसका भुगतान इसी महीने से हो सकता है और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भी इससे इजाफा हो जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top