All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Goa Election 2022: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मनोहर पर्रिकर के बेटे को नहीं मिला टिकट

पणजी, जेएनएन। गोवा में सत्ताधारी भाजपा सत्ता में वापसी की पूरी कोशिशें कर रही हैं। चुनाव में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है, ऐसे में भाजपा ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी है। इसी बीच, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए देवेंद्र फडणवीस ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

सांकेलिम से चुनाव लड़ेंगे सीएम प्रमोद सावंत

राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद सांकेलिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से अपनी किस्मत आजमाएंगे।

देखिए लिस्ट…

सीरियल नंबरविधानसभा का नामप्रत्याशी का नाम
1.मांद्रेमदयानंद रघुनाथ सोप्ते
2.पर्नेम (सुरक्षित)प्रवीण प्रभाकर
3.तिविमनीलकंठ रामनाथ
4.मापुसाजोशुआ पीटर
5.सियोलिमदयानंद रायु मांद्रेकर
6.सालीगांवजयेश विद्याधर सालगांवकर
7.पोरवोरिमरोहन अशोक
8.अल्दोनाग्लेन जॉन
9.पणजीअतानासियो मोनसेरेट
10.तालेगांवजेनिफर मोनसेरेट
11.सेंट आंद्रेफ्रैंसिस्को सिलवीरिया
12.मायेमप्रीमेंदर विष्णु सेठ
13.सांकेलिमप्रमोद सावंत
14.पोरियमदिव्या विश्वजीत राणे
15.वाल्पोईविश्वजीत प्रताप सिंह राणे
16.प्रिओलगोविंद शेफु
17.पोंडारवि सीताराम नायक
18.शिरोडासुभाष अंकुश शिरोडकर
19.मारकेमसुदेश भिंगी
20.मोर्मुगावमिलिंद नायक
21.वास्को डी गामा कृष्णा विशंभर सालकर
22.दाबोलिममाउविन हेलियोडोरो
23.नुवेमदत्ता विष्णु बोरकर
24.फतोर्दादामोदर गजानन नायक
25.मारगांवमनोहर अजगांवकर
26.बेनालिमदामोदर बंडोदकर
27.नावेलिमउल्लास यशवंत
28.कंकोलिमक्लाफासियो डायस
29.वेलिमसावियो रॉड्रिग्ज
30.क्यूपेमचंद्रकांत रघु
31.चर्चोरमनीलेश जोआओ
32.सांवोर्दमगणेश गांवकर
33.सांगुएमसुभाष फल देसाई
34.कानाकोनारमेश तवडकर

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को नहीं मिला टिकट

भाजपा ने पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया है। उत्पल ने पंजिम से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक पर भरोसा जताया है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उत्पल पर्रिकर और उनका व हमारा परिवार एक है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने पहले विकल्प के लिए मना कर दिया। दूसरे विकल्प पर उत्पल से चर्चा की जा रही है। उम्मीद है कि वह मान जाएंगे।

गौरतलब है कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। भाजपा ने ईसाई बहुमत वाली 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top