All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FD पर ब्याज: जानें फिक्सड डिपाॅजिट पर कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न

फिक्सड डिपाॅजिट एक ऐसा निवेश है जहां खतरा ना के बराबर रहता है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग एफडी में निवेश करते हैं। लेकिन कई बार जल्दबाजी में तो कई बार लापरवाही की वजह से लोग अपना नुकसान कर बैठते हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर है कि आप देश के टाॅप बैंकों की ब्याज दर जरूर चेक कर लें। 

आइए जानते हैं टाॅप बैंकों की ब्याज दर – 

बैंक6 महीने या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम (%)1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम (%)2 साल या उससे अधिक 3 साल से कम (%)3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम (%)5 साल या उससे अधिक (%)
यस बैंक4.75-5.005.75-6.006.006.256.25
आरबीएल बैंक4.50-5.256.006.006.305.75-6.30
एक्सिस बैंक4.405.10-5.255.405.405.75
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक3.25-4.755.255.25-5.755.75-6.006.00
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया4.30-4.405.00-5.105.10-5.305.30-5.405.40-5.50
कर्नाटक बैंक5.005.105.10-5.205.405.40-5.50
आईसीआईसीआई बैंक3.50-4.404.90-5.005.00-5.205.20-5.405.40-5.60
इंडसंइड बैंक4.25-5.506.006.006.005.50-6.00
धनलक्ष्मी बैंक4.255.155.15-5.305.30-5.405.40-5.50
SBI4.405.005.105.305.40

 स्रोतः बैंक बाजार डाॅट काॅम

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top