All for Joomla All for Webmasters
वित्त

कमाई का शानदार मौका: खुल गए 2 नए फंड, मिनिमम 500 रु से कर सकते हैं निवेश

mutual funds

Mutual fund NFO: म्‍यूचुअल फंड कंपनी मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने दो नए फंड (New Fund Offer) लॉन्‍च किया है.

Mutual fund NFO: म्‍यूचुअल फंड कंपनी मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने दो नए फंड (New Fund Offer) लॉन्‍च किए हैं. ये फंड्स मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 200 मोमेंटम 30 ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड हैं. इनका बेंचमार्क इंडेक्‍स निफ्टी 200 मोमेंटम 30 TRI (टोटल रिटर्न इंडेक्‍स) है. NFO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 21 जनवरी को खुल गया है और 4 फरवरी को 2022 को बंद होगा. दोनों ही फंड्स में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. ये ओपन एंडेड फंड हैं. इसका मतलब कि आप इस स्‍कीम से जब चाहे बाहर निकल सकते हैं. 

MOAMC के एमडी और सीईओ नवीन अग्रवाल का कहना है कि निवेशकों की जरूरतों के मुताबिक हम फैक्टर इनवेस्टिंग सेगमेंट में कई तरह के फंड लाएंगे. इस कैटेगरी में पहला प्रोडक्‍ट मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 200 मोमेंटम 30 ETF और इंडेक्स फंड होगा, जो कि फैक्टर्स रिस्‍क की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए बेहतर होगा.  

Read more:Cheapest Car Loan नई कार खरीदने की है योजना? चेक करें कौन सा बैंक दे रहा सस्ता लोन

MOAMC के पैसिव फंड्स के प्रमुख प्रतीक ओसवाल का कहना है कि भारत में महामारी की दिक्‍कतों के बाद आर्थिक रिकवरी की उम्‍मीद है. बिजनेस हाउस एक्‍सपेंशन के लिए कैपिटल इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान कर रहे हैं. आगे उनकी अर्निंग्‍स में अच्‍छी ग्रोथ की उम्‍मीद है. इससे बुल मार्केट को सपोर्ट मिलेगा और इसका फायदा मोमेंटम फैक्टर को भी होने की उम्‍मीद है. हम निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो के रिस्‍क एडजस्‍टेड रिटर्न को बढ़ाने के लिए सैटेलाइट एलोकेशन आउटलुक के रूप में हमारे मोमेंटम केंद्रित फंड में निवेश कर सकते हैं. 

किन सेक्‍टर में निवेश 

निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में उन टॉप 30 कंपनियों को शामिल किया गया है, जो 6 महीने और 12 महीने के सबसे ज्‍यादा ‘मोमेंटम’ रहा है. इंडेक्स की कंपनियां निफ्टी 200 इंडेक्स की होनी चाहिए और कम से कम उनकी लिस्टिंग एक साल पहले हुई हो. इंडेक्स में स्टॉक का मैक्सिमम वेट 5% होगा और इंडेक्‍स की हर छह महीने पर जून और दिसंबर में रिबैलेंसिंग होगी.  

इंडेक्स कंपोजिशन में आईटी सेक्‍टर का कवरेज करीब 31% होगा. इसके बाद कमोडिटीज (19.4%), कंज्‍यूमर (17.6%), फाइनेंशियल सर्विसेज (10%), यूटीलिटी (5.6%), हेल्‍थकेयर सर्विसेज (5.1%), टेलिकॉम (5%), मैन्‍युफैक्‍चरिंग (3.1%), सर्विसेज (2.8%) और एनर्जी (0.8%) शामिल हैं.

किसे करना चाहिए निवेश, क्‍या है एक्‍सपेंश रेश्‍यो

MOAMC के मुताबिक, निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्‍स की परफॉर्मेंस के आधार पर फंड का रिटर्न रहेगा. लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह बेहतर फंड हैं. फंड्स का इं‍डे‍क्टिव टोटल एक्‍सपेंस रेश्‍यो रेग्युलर इंडेक्‍स फंड के लिए 1%, डायरेक्‍ट के लिए 0.40% और ईटीएफ के लिए 0.35% है. फंड एलोकेशन 10 फरवरी 2022 होगी. 

Read more: HDFC, SBI के बाद इस बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, बढ़ाई ब्याज दरें चेक करें नए रेट

मिनिमम निवेश कितना, कैसे करें निवेश

इंडेक्स फंड के लिए मिनिमम अप्‍लीकेशन अमाउंट 500 रुपये और 1 रुपये के मल्‍टीपल में होगा. इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइज के जरिए या ऑनलाइन पर लॉग-इन करके स्‍कीम की यूनिट्स को खरीद/रिडीम करा सकते हैं. इसके अलावा, ईटीएफ के लिएमिनिमम अप्‍लीकेशन अमाउंट 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में है. एक्सचेंज पर निवेशक स्‍कीम की यूनिट्स को 1 यूनिट के राउंड लॉट में और उसके बाद मल्‍टीपल में खरीद/बेच सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले फंड्स के बारे में खुद पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top