All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

केजरीवाल सरकार ने शुरू की यह योजना, छात्रों को मिलेंगे 10000 Rs

इस योजना के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अंतर्गत सरकार ने एलान किया कि 9वीं और 10वीं की परीक्षा में जिन बच्चों का 50 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे. जबकि 11वीं और 12वीं में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को दस हजार रुपए दिए जाएंगे.

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की गई है. ये योजना दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरु की गई है. 2020-21 में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के तहत 10,100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. 

क्या है योजना का लाभ
इस योजना के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अंतर्गत सरकार ने एलान किया कि 9वीं और 10वीं की परीक्षा में जिन बच्चों का 50 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे. जबकि 11वीं और 12वीं में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को दस हजार रुपए दिए जाएंगे.

स्कूलों का दिल्ली मॉडल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस योजना के अंतर्गत 150 करोड़ का बजट पेश किया गया है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक पात्रता निश्चित कर दी है. हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा पहले भी शिक्षा को लेकर तमाम तरह के कार्य किए गए हैं. जिसकी खूब चर्चा हर जगह हो रही है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top