All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Updates: दिल्ली में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, उत्तर भारत पर शीतलहर का कहर जारी, IMD ने किया अलर्ट

weather forecast details in hindi: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली सहित बाकी के राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई है.

weather forecast details in hindi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश (Rain) हुई. हल्की बारिश के कारण मौसम ने एक बार फिर तेजी से करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार तड़के हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली सहित बाकी के राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई है. 

 न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में 22 जनवरी तक 68 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 1995 के बाद से सर्वाधिक है. 1995 में 69.8 मिमी बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को सुबह आठ बजे तक पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले एक हफ्ते से दिल्लीवाले लगातार ठिठुर रहे हैं. वहीं यूपी में भी ठंड ने लोगों को परेशान करने का काम किया है. लेकिन अभी लोगों को इस ठंडी मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है. 

Read more:UP Election: आपराधिक छवि के उम्मीदवारों के लिए बुरी खबर, EC ने जारी किया सख्त आदेश

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी के बीच व्यापक वर्षा होने का अनुमान है.आईएमडी ने आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है.मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Read more:35 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को बंद करने का आदेश, देश विरोधी कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ”बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई क्योंकि सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 था.पड़ोसी शहरों में भी शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता ”बेहद खराब” श्रेणी में रही. फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 350, गाजियाबाद का 313, गुड़गांव का 306 और नोएडा का 307 रहा. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top