All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

WHO ने कोरोना वैक्सीन के Booster Dose को लेकर कही ये बात, बताया किसे पहले मिलनी चाहिए बूस्टर शॉट

Corona Vaccine Booster Dose: डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के बूस्टर डोज देने की सलाह दी है. इसे पहले कमजोर लोगों को दिए जाने को कहा है.

Corona Vaccine Booster Dose: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर डोज अब लोगों को दिया जाना चाहिए. WHO ने कहा कि इसकी शुरुआत सबसे कमजोर लोगों से किया जाना चाहिए. हालांकि इसके पहले WHO ने स्वस्थ्य वयस्कों के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता से इंकार किया था. 

WHO ने दी सलाह

WHO ने कहा कि वह अब मानता है कि ग्लोबली वैक्सीन सप्लाई की स्थिति में सुधार हो रहा है. जिसके बाद वह अब फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की बूस्टर खुराक की सिफारिश करता है. पहली दो डोज के लगभग चार-छह महीने में इसे लगाया जा सकता है. इसे सबसे पहले सर्वोच्च प्राथमिकता वाले समूहों को दिया जाना चाहिए. WHO की यह सिफारिश उन दर्जनों देशों से मेल खाती है, जिन्होंने पहले ही बूस्टर प्रोग्राम शुरू कर दिया है.

पिछले साल WHO ने अमीर देशों से 2021 के अंत तक अपने बूस्टर डोज प्रोग्राम पर रोक लगाने की अपील की थी. हालांकि इसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया था.

Read more:ओमिक्रोन के खिलाफ भी बेहतर सुरक्षा देती है बूस्टर डोज, रिसर्च में आया सामने

लोगों के इम्यून प्रोटेक्शन में आई कमी

एजेंसी ने कहा कि उसके विशेषज्ञ वैक्सीन समूह ने बूस्टर डोज के बारे में बढ़ते डेटा का आकलन किया और समय के साथ लोगों में प्रतिरक्षा सुरक्षा (immune protection) में कमी को नोट किया. हाल के महीनों में कई अध्ययनों से पता चला है कि बूस्टर खुराक एंटीबॉडी के स्तर को बहाल करते हैं और गंभीर बीमारी के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिसमें डेल्टा और ओमाइक्रोन जैसे COVID-19 वेरिएंट शामिल हैं.

इन्हें मिलेगी बूस्टर डोज

डब्ल्यूएचओ की वैक्सीन पर निदेशक डा. केट ओ ब्रायन (Dr Kate O’Brien) ने कहा, “बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा हैं, लेकिन इसका मतलब सभी उम्र के लिए उपयोग करना नहीं है.” उन्होंने कहा, “हम सर्वोच्च प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण पर सबसे अधिक ध्यान दे रहे हैं.”

Read more:मास्क और वैक्सीन से मिली छुट्टी! यहां की सरकार ने कोरोना को मान लिया ‘फ्लू’

भारत में भी दी जा रही है एहतियाती डोज

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन एहतियाती डोज (Booster Dose) दिया जा रहा है. देश में फिलहाल बुजुर्गों, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दिया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top