All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Election: अखिलेश यादव के 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM योगी का तंज, बूचड़खानों पर कही ये बात

yogi_adityanath

UP Assembly Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में अंधेरा ही अंधेरा था और बाकी काम दंगा-फसाद पूरा कर देता था.

लखनऊ: यूपी में विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) में प्रचार के लिए बीजेपी (BJP) और सपा (SP) समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे के लिए हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी को अंधेरे में रखा था.

जब बिजली ही नहीं देनी तो फ्री क्या देंगे- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग फ्री में बिजली देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा था. उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था. जब बिजली ही नहीं देनी तो फ्री क्या देंगे?

यूपी के लिए बीजेपी सरकार जरूरी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए फिर से बीजेपी सरकार बहुत जरूरी है, ताकि पूरे प्रदेश में सबको बिजली 24 घंटे मिलती रहे और जीवन की रफ्तार एक्सप्रेस-वे बढ़ाता रहे.

सीएम योगी ने याद दिलाए सरकार के ये 3 अहम फैसले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 में बीजेपी सरकार बनते ही हमने 3 काम किए. हमने अवैध बूचड़खाने बंद किए. बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया और किसानों का कर्ज माफ किया.

उन्होंने आगे कहा कि जब साल 2012 में सपा सरकार बनी तो सबसे पहले श्री रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार फिर से बहुत जरूरी है, ताकि प्रदेश में कानून का राज रहे, थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं, सरकार अपराधी न चलाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे, माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे, बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके और दंगाइयों-तमंचावादियों को सजा दी जा सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top