All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए टिकट कब, कहां और कितने की मिलेगी- जानिए सभी डिटेल्स

Republic Day 2022: हमेशा की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास जोरो शोरों से चल रहा है. नीचे दी गई डिटेल में जानें कब, कहां से और कितने रुपए की टिकट खरीद सकते हैं.

Republic Day 2022: देश में हर साल गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल देश का 73वा गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्योंकि हमेशा की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) का अभ्यास जोरो शोरों से चल रहा है. बता दें इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायने में खास है. पहली बार इतिहास में ऐसा होगा कि गणतंत्र दिवस पर परेड आधे घंटे की देर से शुरू होगी. हर साल ये 10 बजे से शुरू होती थी, लेकिन कोरोना की सख्ती के कारण और शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के चलते परेड साढ़े दस बजे से शुरू होगी. आइए जानते हैं आप कब, कहां से और कितने रुपए की टिकट मिल रही है.

इस बार की परेड क्यों है इतनी खास

बता दें इस बार की परेड बेहद खास होने वाली है. परेड की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. खासकर की इस बार परेड नए राजपथ पर होगी. आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए आप टिकट कहां से खरीद सकते हैं.

कहां मिलेगा आपको टिकट

  • नॉर्थ ब्‍लॉक
  • सेना भवन (Gate No 2)
  • प्रगति मैदान (Gate 1)
  • जंतर मंतर (मेन गेट)
  • शास्‍त्री भावन (Near Gate 3)
  • जामनगर हाउस (Opp India Gate)
  • लाल किला (जैन मंदिर और 15 अगस्‍त पार्क)

Read more: पंजाब में 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, कैप्टन और ढींढसा की पार्टी को मिलीं इतनी सीटें

टिकट खरीद का क्या है समय?

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) परेड के लिए आपको टिकट खरीदने के लिए सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक आना होगा. (republic day parade tickets) वहीं, लंच टाइम के बाद 12:30 से 2:00 बजे तक टिकट खरीदने की सुविधा है. हालांकि, एक टिकट काउंटर सेना भवन में शाम सात बजे तक 23 जनवरी से 25 जनवरी तक खुला रहेगा.
Republic Day 2022 When, Where and How to Buy Tickets for R-Day Parade and Beating Retreat Ceremony check detail

टिकट खरीदने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

कोरोना के चलते आपको सभी जारी गाइडलाइंस (Corona Guideline) को फॉलो करना होगा. इस बार वोटर कार्ड, आधार कार्ड या फिर सरकार की तरफ से जारी कोई भी सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) दिखाना भी जरूरी है. इसका मतलब आपके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके अलावा इस बार 60 साल से ऊपर और 15 साल से नीचे के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी.

Read more:दिल्लीवासियों को बड़ी राहत, 31 मार्च तक वैध होंगे लर्निंग लाइसेंस, परिवहन विभाग ने आगे खिसकाई वैलिडिटी

टिकट की कीमत

मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार आपको टिकट खरीदने के लिए 500 रुपये से लेकर 20 रुपये तक खर्च करने होंगे. यानी टिकट की शुरुआती कीमत 20 रुपये है वहीं इसके बाद 100 रुपये और 500 रुपये में रिजर्व वाली सीटें मिलेंगी. साथ ही यह भी जान लें कि कि जो सीटें रिजर्व नहीं हैं उन पर पहले आओ पहले पाओ का नियम लागू है.

Republic Day 2022 When, Where and How to Buy Tickets for R-Day Parade and Beating Retreat Ceremony check detail

24000 लोगों को ही अनुमति

इसके अलावा, हम आपको बता दें कि इस बार कोविड-19 की गाइड लाइन गणतंत्र दिवस परेड के दौरान करीब 24,000 लोगों को एंट्री मिलेगी. जबकि पिछले साल 2020 में करीब 1.25 लाख लोगों को परेड के दौरान एंट्री मिली थी. अगर अब तक आपने इसके लिए पास या टिकट नहीं लिया है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे और कहां से आप गणतंत्र दिवस परेड के टिकट प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए https://www.mod.gov.in/sites/default/files/MoD%20Notice%20dated%2012Jan2… पर विजिट करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top