All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ऐसा PM जिसके गैराज में खड़ी हैं ऐसी 2 हजार कारें, जिन्‍हें बेचकर खरीद सकता है कई देश!

pm1

आज हम आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी अमीरी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इस पीएम के पास एक, दो, तीन नहीं बल्कि 2000 महंगी कारों का कलेक्शन है.

  • ब्रुनेई के प्रधानमंत्री हस्सनल बोल्किअह अमीरी के लिए दुनिया में मशहूर
  • एक, दो नहीं बल्कि 2000 महंगी कारों का है कलेक्शन
  • मशहूर फुटबॉलर फैक बोल्किअह के हैं रिश्तेदार

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई लोगों के पास इतना पैसा है कि वो किसी देश की इकोनॉमी तक को झटका दे सकते हैं. अमीर होने के साथ इन लोगों के शौक भी बड़े-बड़े होते हैं. कोई महंगी चीजों को कलेक्ट करता है, तो कोई बड़े बंगले खरीदता है. इसके अलावा कुछ अमीरों को महंगी कारें कलेक्ट करना का शौक होता है. आज हम आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी अमीरी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इस पीएम के पास एक, दो, तीन नहीं बल्कि 2000 महंगी कारों का कलेक्शन है.

दो हजार से ज्यादा कारों के हैं मालिक

हम बात कर रहे हैं ब्रुनेई के मौजूदा प्रधानमंत्री और सुल्तान हस्सनल बोल्किअह की. आपको बता दें कि हस्सनल बोल्किअह मशहूर फुटबॉलर फैक बोल्किअह के रिश्तेदार हैं. फैक भी दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर है. प्रधानमंत्री हस्सनल बोल्किअह को महंगी कारों का बहुत शौक है. इन कारों की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इन्हें बेचकर दुनिया के कई गरीब देश खरीदे जा सकते हैं. हस्सनल के पास चार खरब से ज्यादा कीमत की दो हजार कारें उनके गैराज में खड़ी हैं. 

चार खरब से ज्यादा कीमत की हैं गाड़ियां

बात अगर हस्सनल बोल्किअह के टोटल प्रॉपर्टी की करें तो हस्सनल बोल्किअह की कुल संपत्ति 13 बिलियन यूरो यानी 13 खरब 12 अरब 13 करोड़ 97 लाख 5 हजार 5 सौ के करीब है. इसमें से उसकी कार के दाम चार खरब है. वहीं इस पीएम के रिश्तेदार दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर फैक बोल्किअह भी इनदिनों चर्चा में हैं. ब्रुनेई के पीएम फैक के रिश्ते में अंकल लगते हैं. फैक ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से की है और अभी वो ब्रुनेई के अंडर 19 और अंडर 23 फुटबॉल टीम में हैं. 

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैक के पिता एक प्लेब्वॉय के तौर पर जाने जाते हैं. ये दुनिया में सबसे ज्यादा कैश रखने वाले इंसान थे. अगर ये कहें कि ये पूरा खानदान ही पैसों से भरा हुआ है तो गलत नहीं होगा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top