Budget 2022: पीएम मोदी ने बजट पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही अनेक नए अवसर बनाएगा. आइये आपको बताते हैं पीएम मोदी ने बजट पर और क्या-क्या कहा..
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. जानकारों का कहना है कि यह एक बैलेंस बजट है. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही अनेक नए अवसर बनाएगा. इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण.
Read More:आम बजट को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में पेश होगा Budget
हर गरीब के पास पक्का घर
उन्होंने कहा कि हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है.
पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण
ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी. इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है. डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 % डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा.
बजट पर बुधवार को विस्तार से बात करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने बताया कि कल यानी बुधवार को भाजपा ने मुझे सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बात करने के लिए निमंत्रित किया है. मैं बुधवार को बजट पर विस्तार से बात करूंगा.