All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CTET Answer Key 2021-2022: सीटेट ‘आंसर-की’ जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

CTET 2021

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल एलिजिबिलिटी टीचर टेस्ट (CTET Answer Key 2021-2022) परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डउनलोड कर सकते हैं. 

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल एलिजिबिलिटी टीचर टेस्ट (CTET Answer Key 2021-2022) परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. यह परीक्षा दिसंबर में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटीईटी दिसंबर – 2021 की उपलब्ध उत्तर कुंजियां, वेबसाइट पर CTET Dec-21 Question Papers लिंक पर उपलब्ध मुख्य प्रश्न पत्रों के अनुसार हैं. इसलिए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सर्वप्रथम सीटीईटी की वेबसाईट पर CTET Dec-21 Question Papers लिंक पर उपलब्ध मुख्य प्रश्न पत्रों के प्रश्नों एवं उत्तर विकल्पों का क्रम अपने प्रश्न पत्र से मिलान कर लें. क्योंकि आंसर-की अभ्यर्थियों को मेल पर पहले ही भेजी जा चुकी है.

आपको बता दें कि सीटेट की परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को कम से कम 60 फीसदी अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी हैं. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने जरूरी हैं. आप सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता अजीवन रहेगी. इससे पहले इसकी वैलिडिटी सिर्फ 9 वर्ष होती थी.

ऐसे डाउनलोड करें “आंसर-की”
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
– यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
– आंसर-की डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रख लें.

जारी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकेंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क भी देनी होगी. वहीं, बोर्ड की तरफ से उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन स्वीकार किया जाएगा, जिसकी संबंधित प्रति अभ्यर्थी लगाएंगे.

बता दें कि सीटेट के लिए दो पेपर आयोजित होते हैं. पहला पेपर उनके लिए होता है जो अभ्यर्थी पहली से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं. जबकि दूसरा पेपर उनके लिए होता है, जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं. सीटेट परीक्षा इसलिए पास करना जरूरी होता है, क्योंकि बिना इसे पास किए कोई भी अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में निकलने वाली भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से सीटेट की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. एक परीक्षा दिसंबर-जनवरी में होती है. जबकि दूसरी परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top