HDFC Bank Kisan Gold Card loan: वैसे किसान जो कृषि भूमि का मालिक है और सक्रिय रूप से फसलों की खेती कर रहा है, इस लोन सुविधा का फायदा ले सकता है. इसमें फसल उत्पादन लागत और खपत, कटाई के बाद के खर्च और मरम्मत और रखरखाव के खर्च को पूरा करने के लिए दिया जाता है.
HDFC Bank Kisan Gold Card loan: अगर आप किसान हैं और आपको खेती में पैसों की जरूरत है तो आप प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक से भी एग्री लोन ले सकते हैं. बैंक रिटेल एग्री लोन किसानों को उपलब्ध कराता है. किसान गोल्ड कार्ड-एग्री लोन (Kisan Gold Card) के नाम से यह लोन किसानों को खेती में उनकी जरूरतों जैसे-फसल के उत्पादन, कटाई के बाद, मरम्मत और रखरखाव आदि को पूरा करने के लिए ऑफर करता है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह लोन कृषि मशीनरी, उपकरण, सिंचाई उपकरण की खरीद और भंडारण संरचनाओं के निर्माण आदि के लिए भी लिया जा सकता है.
कौन ले सकता है यह लोन
वैसे किसान जो कृषि भूमि का मालिक है और सक्रिय रूप से फसलों की खेती कर रहा है, इस लोन सुविधा का फायदा ले सकता है. इसमें कैश क्रेडिट/ओवर ड्राफ्ट की सुविधा फसल उत्पादन लागत और खपत, कटाई के बाद के खर्च और मरम्मत और रखरखाव के खर्च को पूरा करने के लिए दिया जाता है. इसी तरह, सावधि ऋण: निवेश के मकसद जैसे भूमि विकास, कृषि उपकरण की खरीद, सिंचाई उपकरण आदि कि लिए है. लोन कितना मिलेगा यह खेती के तहत भूमि, फसल पैटर्न पर आधारित होती है.
Read more:ब्याज दरों में क्या बदलाव कर सकता है रिजर्व बैंक, इस विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने जताई उम्मीद
लोन की अवधि पांच साल
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, के इस लोन की अवधि पांच साल है. इसमें बैंक फाइनेंस से पैदा हुए फसल और कृषि भूमि/शहरी संपत्ति/को गिरवी रखना होता है. इस लोन के फायदे भी हैं. इसमें किसान का 2 लाख रुपये का नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज मिलता है. प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी नोटिफाई फसल के लिए उपलब्ध फसल बीमा औप बिना किसी परेशानी के फ्री ट्रांजैक्शन के लिए रुपे किसान प्लेटिनम डेबिट कार्ड (hdfc Kisan Gold Card) जारी किया जाता है.
Read more:PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! बचत खाते पर घट गया ब्याज, चेक करें नई दरें
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
बैंक (HDFC Bank) की इस सुविधा का फायदा लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपको पहले जुटाने होंगे. इसमें एप्लीकेशन फॉर्म, बॉरोअर/को-बॉरोअर या गारंटर का केवाईसी, भूमि अभिलेखों (Land records की कॉपी), सरकार की कृषि भूमि का रेट, लेटेस्ट अपडेटेड पासबुक और बैंक डिटेल्स की जरूरत होगी.