Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत एक बार फिर से खराब होने लगी है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का पिछले काफी वक्त से इलाज चल रहा है। उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था और उनके लंग्स में निमोनिया भी डिटेक्ट हुआ था। हालांकि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हालत में पिछले दिनों तक सुधार देखने को मिल रहा था पर अब एक बार फिर उनकी तबीयत खराब होने लगी है। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने उनकी तबीयत बिगड़ने के बारे में जानकारी दी है।
ICU में वेंटिलेटर पर हैं लता मंगेशकर
समाचार एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, ‘दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर है। वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।’ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के करोड़ों फैंस उनकी बेहतरी की दुआ कर रहे हैं और ट्विटर पर दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया है।
फैंस कर रहे सेहत के लिए दुआएं
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बारे में लिखा, ‘भारत की स्वर कोकिला लता दीदी के लिए प्रार्थनाएं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती अपनी भक्त लता मंगेशकर पर कृपा करें।’ लता मंगेशकर के एक फैन ने लिखा, ‘दीदी ईश्वर आपको जल्दी स्वस्थ करें यही कामना करूंगा।’ इसी तरह एक फैन ने लिखा, ‘देश के करोड़ों लोग लता मंगेशकर जी की सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं। वो भारत की शान हैं।’