IRDAI Report:सभी जीवन बीमा कंपनियों की कुल आय मिलाकर अप्रैल-जनवरी में 2021-22 में 6.94% बढ़कर 2,27,188.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है.
लाइफ इंश्योरेंस की सभी कंपनी की नई प्रीमियम आय जनवरी,2022 में 2.65% बढ़कर 21,957 करोड़ हो गई है. बीमा नियामक IRDAI ने ये आंकड़े मंगलवार के दिन जारी किए, और कहा कि नए प्रीमियम से 24 जीवन बीमा कंपनीयों ने 21,389.70 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अनुसार LIC की जनवरी माह में नई प्रीमियम आय 1.58% गिरकर 12,936.28 करोड़ रुपए रही. जो कि एक साल पहले इसी माह में 13 करोड़ रुपए थी. बाकि सभी 23 जीवन बीमा कंपनी की नई प्रीमियम आय जनवरी 2022 में 9.39 फीसदी बढ़ी है.
अप्रैल-जनवरी 2021-22 में सभी जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय कुल मिलाकर 6.94% बढकर 2,27,188.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. जबकि इस बीच LIC एलआईसी की नई प्रीमियम आय 2.93 फीसदी गिरकर 1,38,951.30 करोड़ रुपए रही. वहीं अन्य 23 प्राइवेट प्लेयर्स की इनकम में 27.35% की तेजी दर्ज की गई. कुल प्रीमियम कलेक्शन की बात की जाए तो अप्रैल-जनवरी में यह 88,237 करोड़ रुपए रहा.
दिसंबर में प्रीमियम इनकम में तेजी
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के अनुसार दिसंबर, 2021 में 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले से 4.2% ज्यादा है. रिपोर्ट की मानें तो 5 स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों का दिसंबर, 2021 में प्रीमियम 1,740.15 करोड़ रहा जो दिसंबर, 2020 की तुलना में 31.3% ज्यादा है.
40 प्रतिशत तक प्रीमियम महंगा
इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में भारी बढ़ोत्तरी का कारण है कोरोना महामारी के कारण क्लेम रेशियो का बढ़ना. इंश्योरेंस कंपनी ने 40% तक प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की है. जिसका सबसे ज्यादा असर टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर पड़ा है. फिलहाल केवल एलआईसी ही ऐसी कंपनी है जिसने टर्म प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.