All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Tecno Pova 5G Review: लंबी बैटरी लाइफ और दमदार परफॉर्मेंस वाला 5G फोन

Tecno Pova 5G Review फोन में बड़ी डिस्पले के साथ ही 6000mAh की बड़ी दी गयी है। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोटोग्रॉफी के लिए फोन में दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है।

  • कीमत – 19,999 रुपये

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Tecno Pova 5G Review:  Tecno का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की टक्कर Infinix Zero 5G से होगी। दोनों कंपनियां मार्केट में अपना पहला 5G स्मार्टफोन पेश किया है। फोन में 11 5G बैंड्स दिये गये है। फोन में बड़ी डिस्पले के साथ ही 6000mAh की बड़ी दी गयी है। लेकिन क्या यह पावरफुल 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला दमदार परफॉर्मेंस स्मार्टफोन साबित हो सकता है, आइए जानते हैं आज के रिव्यू में-

डिजाइन

Tecno Pova 5G का रियर पैनल शानदार नजर आता है। फोन में ग्रेडिएंट फिनिश दिया गया है। फोन पर Tecno Pova 5G की ब्रांडिंग दी गयी है। Tecno Pova 5G फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी FC (Man City) से प्रभावित है। फोन को एक स्पेशल एडिशन Aether Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन कर्व्ड एज के साथ आता है। इसके बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm जैक के साथ सिंगल स्पीकर दिया गया है। राइट साइड पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और लेफ्ट साइट सिम ट्रे दिया गया है।

डिजाइन के हिसाब से Tecno Pova 5G शानदार फोन है। लेकिन फोन दिखने में काफी भारी-भरकम नजर आता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड HiOS 8.0 पर काम करता है। फोन इंप्रूव्ड गेम स्पेस 2.0 के साथ शानदार UI सपोर्ट और कंट्रोल मिलता है। फोन Eye Care ऑप्शन, एंटी एडिक्शन रिमाइंडर, Lying Posture Tips फीचर्स के साथ आता है। जिससे फोन में शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है।

डिस्प्ले

Tecno Pova 5G में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। ऐसे में साफ है कि फोन को सिंगल हैंड से इस्तेमाल करना मुश्किल होगा। लेकिन जैसा कि भारत में वीडियो कंटेंट की ज्यादा खपत होती है। ऐसे में कंपनी ने बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश किया है। फोन फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 फीसदी है।

मतलब फोन पर वीडियो देखते वक्त आपको एक बड़ी डिस्पले के साथ अलावा बेजेल्स नहीं दिखेंगे। हालांकि फ्रंट में डॉट नॉच कैमरा कटआउट जरूर मिलेगा। डिस्प्ले के मामले में Tecno Pova 5G अच्छा है। लेकिन अगर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाता, तो ज्यादा अच्छा होता।

परफॉर्मेंस

Tecno Pova 5G स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। इस तरह फोन में कुल 11 जीबी रैम सपोर्ट मिलता है। फोन को LPDDR 5 रैम और UFS 3.1 सुपर फास्ट इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही 512GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। जो गेमिंग के साथ ही राइटिंग और रीडिंग के एक्सपीरिएंस को शानदार बनाता है।

jagran

प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में 6nm प्रोसेस MediaTek Dimensity 900 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो 2.4 GHz क्लॉक स्पीड के साथ अल्ट्रा-इफिशिएंट एडवांस्ड 11 5G बैंड्स के साथ आता है। फोन में गेमिंग के वक्त किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही फोन में हीटिंग, लैग होने की दिक्कत नहीं महसूस हुई है।

कैमरा

Tecno Pova 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरे के मामले मे फोन बेहतरीन है। अगर आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम चलाते हैं, फोन में कई प्री-सेट कैमरा मोड दिये गये हैं। फोन में कई प्री-सेट पोर्टेट मोड जैसे फार्मल, प्रोफाइल, Tee Shadow, Mono backgroud दिये हैं, जिसकी मदद से सोशल मीडिया के लिए शानदार फोटो क्लिक की जा सकती है। यह प्री-सेट कैमरा मोड रियर के साथ ही फ्रंट कैमरे में दिये गये हैं।

jagran

बोकेह इफेक्ट

jagran

सेल्फी (पोर्ट्रेट मोड )

jagran

फोन सुपर नाइट मोड, AI CAM, शार्ट वीडियो मोड समेत कुछ कमाल के मोड दिये गये हैं.कैमरे मामले में Tecno Pova 5G अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिससे कमाल की फोटो क्लिक होती है। फोन में 30fb पर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। फोन Ultra Steady मोड के साथ आता है।

बैटरी

Tecno Pova 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। लेकिन चार्जर के मामले में टेक्नो को ज्यादा बेहतर काम करने की जरूरत है। दरअसल Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को 18W चार्जिंग एडॉप्टर के साथ पेश किया गया है, जो शायद निराश करता है। फोन को चार्ज करने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है। ऐसे में कंपनी की बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर देना चाहिए था। फोन सिंगल चार्जिंग में एक दिन आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं औसत गेमिंग और वीडियो देखने पर फोन को सिंगल चार्ज में ज्यादा एक से ज्यादा दिन तक भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

हमारा फैसला

Tecno Pova 5G स्मार्टफोन की बिक्री आज यानी 14 फरवरी 2022 से शुरू हो रही है। अगर आप बड़ी डिस्प्ले पर वीडियो देखना पसंद करते हैं, साथ ही सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पोस्ट के लिए स्मार्टफोन खऱीदना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन बजट मिड-बजट स्मार्टफोन साबित हो सकता है, जिसमें अच्छी परफॉर्मेंस भी मिलने वाली है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top