All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे आज, जानें कैसे होती है ये बीमारी, क्‍या हैं इसके लक्षण

International Childhood Cancer Day 2022: दुनियाभर में बच्चों को होने वाले कुल कैंसर के मामलों में 25 प्रतिशत से अधिक भारत में ही हैं. जानिये इसके लक्षण

International Childhood Cancer Day 2022: दुनियाभर में हर साल लगभग 2 लाख बच्चों की मृत्यु कैंसर के कारण होती है और उसके प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 15 फरवरी को इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे (International Childhood Cancer Day) मनाया जाता है. इसे साल 2002 में चाइल्डहुड कैंसर इंटरनेशनल (CCI) द्वारा शुरू किया गया था. बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि बच्चों में अक्सर कैंसर का इतनी आसानी से पता नहीं लग पाता है. समय पर कैंसर का पता न लग पाने के कारण व गंभीर स्टेज में आ जाता है और यहां तक कि इससे बच्चे की मृत्यु भी हो सकती है.

वैसे तो पिछले कुछ वर्षों में कैंसर के प्रति लोगों की जागरुकता काफी बढ़ी है और इसके इलाज में भी तकनीकी रूप से काफी सफलता मिली हैं. कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यदि भारत की बात करें तो दुनियाभर में बच्चों को होने वाले कुल कैंसर के मामलों में 25 प्रतिशत से अधिक भारत में ही हैं. बढ़ते कैंसर के मामलों को रोकने के लिए इसके बारे में उचित जानकारी होना बेहद जरूरी है. आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे जो आमतौर पर कैंसरग्रस्त बच्चों में देखे जाते हैं. यदि आपके बच्चे में निम्‍न में से कोई लक्षण दिख रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें:

· इसमें बच्चों को भूख न लगना
· नींद न आना
· बुखार व कमजोरी रहना
· जोड़ों व हड्डियों में दर्द होना
· बार-बार संक्रमण होना
· सांस लेने में तकलीफ होना
· चिड़चिड़ापन रहना

बच्चों में होने वाले कैंसर का प्रमुख कारण आमतौर पर उनके जीन में गड़बड़ी होता है और उसकी रोकथाम नहीं की जा सकती है. हालांकि, बच्चे की जीवनशैली में सुधार करके, अच्छा खान-पान देकर और समय-समय पर उसके स्वास्थ्य की जांच कराकर कैंसर का इलाज स्थिति के गंभीर होने से पहले ही किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top