All for Joomla All for Webmasters
समाचार

CoronaVirus In India Update: कोरोना की आज फिर बढ़ी रफ्तार, केरल में अब भी कहर बरकरार, जानिए ताजा हाल

देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या आज फिर बढ़ी है. कल के मुकाबले कोरोना से संक्रमित मौतों की संख्या भी बढ़ी है. केरल में अब भी कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जानिए कोरोना का आज क्या है ताजा हाल….

CoronaVirus In India Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. कल की अपेक्षा आज फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या ज्यादा दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में आज फिर बढ़ गए हैं कोरोना के मामले.  पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30 हजार 615 नए मरीज सामने आए हैं और 514 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि कल यानी मंगलवार को कोरोना के कुल 27 हजार 409 मामले दर्ज किए गए थे और मौत की संख्या भी आज के मुकाबले कम दर्ज की गई थी.

मंगलवार को कुल 304 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत

मंगलवार को राज्य में कोविड से 304 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 62,681 हो गई है. केरल में सोमवार को 32,027 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,40,864 हो गई है. देश में अबतक 173 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी गईं हैं. कल 41 लाख 54 हजार 476 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 173 करोड़ 86 लाख 81 हजार 476 डोज़ दी जा चुकी हैं.

कोरोना से संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे स्वस्थ

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 3 लाख 7 हजार 240 हो गई है. वहीं, इस महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 9 हजार 872 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक 4 करोड़ 18 लाख 43 हजार 446 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

केरल में कोरोना का कहर बरकरार

बता दें कि दक्षिण राज्य केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां मामले 10,000 से नीचे चले जाने के बाद मंगलवार को 11,776 नये मामले सामने आने से दैनिक मामलों में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 64,28,148 हो गयी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top