All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs WI: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, तीसरे टी20 में दर्शकों को स्टेडियम आने की मिली इजाज़त

India vs West Indies: 20 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 20,000 दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दे दी है.

India vs West Indies 3rd T20, BCCI Spectators: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए 20,000 दर्शकों को ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है, जिनमें ज्यादातर बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सदस्य होंगे.

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ईमेल में कहा, “आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है.”

बता दें कि इसके लिये कैब अपने सदस्यों और मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा. डालमिया ने कहा, हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं. इससे कैब आजीवन सहयोगियों, सालाना और मानद् सदस्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकेगा.

इससे पहले गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की जोखिम से बचने के लिये दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. हालांकि, डालमिया ने 70 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने की गुजारिश की थी.

गौरतलब है कि पहले दो टी20 मैचों में 2000 के करीब दर्शकों को कारपोरेट बॉक्स और डॉक्टर बी सी रॉय क्लब हाउस के ऊपरी दर्जे में प्रवेश की अनुमति दी गई है. पहले दो टी20 मैचों के मैच पास सिर्फ प्रायोजकों के लिए हैं. 

कल खेला जाएगा दूसरा टी20 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल यानी 18 फरवरी को दूसरा टी20 खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. इससे पहले भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का सुपड़ा साफ किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top