All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Lunkaransar: PM आवास योजना के कार्यों का बीडीओ ने निरीक्षण, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे निर्माण कार्यों का बीकानेर पंचायत समिति बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण. नापासर ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी अभय करण बिट्टू रहे साथ.

Lunkaransar: नापासर ग्राम पंचायत के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे निर्माण कार्यों का बीकानेर पंचायत समिति बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण. नापासर ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी अभय करण बिट्टू रहे साथ. 

बीकानेर पंचायत समिति बीडीओ ने बताया की नापासर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 46 फार्म थे जिसमे से 33 लोगों की स्वीकृति मिल चुकी थी और इन 33 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य चालू हैं. इन लाभार्थियों से बीडीओ ने घर-घर जाकर मिलने वाली किश्तों के बारे में जानकारी लेते हुए पुछा की किसी भी लाभार्थियों को ग्राम पंचायत से कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. मौके पर मिली महिलाओं ने अलग-अलग तरीकों से बीडीओ को किश्तों के बारे में अवगत करवाया. किसी को एक किश्त मिली और किसी को दो या तीन किश्तें मिली हैं. 

मौके पर बंद कार्य को देख कर बीडीओ ने महिलाओं को कहा की जिनकी भी किश्तें किसी कारणवंश लेट हुई हैं उनके खाते में अतिशीघ्र किश्तें आने वाली हैं या फिर आप बैंक जाकर अपना खाता चेक करें. बीकानेर पंचायत समिति के बीडीओ ने बताया की नापासर ग्राम पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना में 46 का लक्ष्य दिया गया है. जिसमे से 33 की स्वीकृति हो चुकी हैं इन 33 मेसे 13 बंद हैं जिनको जल्दी ही चालू करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए गए हैं और 31 मार्च तक सभी आवास का कार्य संपूर्ण करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा बीडीओ ने लाभार्थियों से नरेगा के तहत मिलने वाला 100 दिन के लाभ की जानकारी भी ली गई और नरेगा में मिलने वाली मजदूरी के बारे में भी जानकारी लेते हुए नापासर ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी अभय करण बिट्टू को निर्देश दिए की जल्द ही 13 बचे हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को चालू करवाए और नरेगा योजना के तहत 100 दिनों का लाभ और मजदूरी जिनकी भी बाकी हैं या लाभ से वंचित हैं उनको लाभ और मजदूरी दिलाई जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य 31 मार्च तक पूरा होना अतिआवश्यक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top