All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI VS HDFC Bank: 2 साल के लिए करानी है 5 लाख की FD, ब्‍याज दरें बढ़ने के बाद कहां ज्‍यादा फायदा 

money

SBI VS HDFC Bank Term Deposit Scheme: बैंकों की तरफ से जमा पर बयाज दरें अब बढ़ाई जा रही हैं. बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट एक ट्रेडिशनल इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शन है.

SBI VS HDFC Bank Term Deposit Scheme: बैंकों की तरफ से जमा पर बयाज दरें अब बढ़ाई जा रही हैं. बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट एक ट्रेडिशनल इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शन है. बैंक एफडी (Bank FDs) एक सेफ और फिक्‍स इनकम देने का बेहतर तरीका है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने हाल ही में अपनी टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) की ब्‍याज दरों में इजाफा किया. इसके बाद HDFC बैंक ने भी एफडी पर ब्‍याज बढ़ाने का फैालस किया है. बैंक FDs की खासियत यह कि आप एकमुश्‍त जमा कर फिक्‍स्‍ड इनकम कर सकते हैं. इसमें मूलधन यानी डिपॉजिट पर एक तय ब्‍याज मिलता है. अब अगर आपने इसके अलावा, अगर आपने 5 साल के लिए एफडी (FD) कराई है, तो आप टैक्‍स डिडक्‍शन का भी लाभ उठा सकते हैं.

SBI VS HDFC Bank: 2 साल की FD पर ब्‍याज दरें 

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, बैंक 2 साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 5.20 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.70 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. वहीं, अगर हम HDFC बैंक की बात करें, तो 2 साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 5 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.50 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर लागू हैं. 

SBI: 5 लाख जमा पर कितना फायदा 

FD Calculator के मुताबिक, अगर आप SBI में 5 लाख रुपये 2 साल के लिए एकमुश्‍त डिपॉजिट जमा करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर 5,54,429 रुपये मिलेंगे. इसमें 54,429 लाख रुपये की ब्‍याज से कमाई होगी. वहीं, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो 5 लाख रुपये की एफडी पर आपको 2 साल बाद  5,59,925 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 59,925 रुपये इनकम होगी.

HDFC Bank: 5 लाख जमा पर कितना फायदा 

FD Calculator के मुताबिक, अगर आप HDFC बैंक में 5 लाख रुपये 2 साल के लिए एकमुश्‍त डिपॉजिट जमा करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर 5,52,243 रुपये मिलेंगे. इसमें 52,243 लाख रुपये की ब्‍याज से कमाई होगी. वहीं, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो 5 लाख रुपये की एफडी पर आपको 2 साल बाद 5,57,721 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 57,721 रुपये इनकम होगी.

बैंक FD के फायदे 

बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. 5 साल की टैक्‍स सेविंग एफडी पर सेक्‍शन  80C में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top