All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Metro: ग्रीन लाइन पर 25 मार्च तक प्रभावित रहेगी सेवा, परेशानी से बचने के लिए नोट करें पूरा शेड्यूल

metro

Delhi Metro Green Line Service डीएमआरसी की एडवायजरी में ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक और कीर्तिनगर के बीच मेट्रो के समय सारणी में बदलाव किया गया है। इस लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को एक महीने और दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ग्रीन लाइड से जुड़े 23 मेट्रो स्टेशन के जरिये सफर करते हैं तो आगामी 25 मार्च तक इस रूट पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ओर से ग्रीन लाइन रूट पर यात्रियों के लिए एडवायजरी भी जारी की गई है। डीएमआरसी के अनुसार, ग्रीन लाइन कारिडर के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक और कीर्तिनगर के बीच मेट्रो के परिचालन की समय सारणी में बदलाव किया गया है। इसके चलते लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पंजाबी बाग में हास्ट स्टेशन का निर्माण किया रहा है। इसके चलते यहां पर समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इससे पहले जून, 2021 से ट्रेनों को रेगुलेट करना शुरू किया था। जरूरत पड़ने पर डीएमआरसी ने इसके लिए ग्रीन लाइन पर ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी किया था। कोरोना की वजह से निर्माण जारी रही और फिर जून से सितंबर तक ट्रेनों को रेगुलेट किया जाना था। इसी कड़ी में इस समय सीमा को 27 फरवरी तक एक्सटेंड कर दिया गया था। अब इसे 25 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

सोमवार से शनिवार तक है ये बदलाव

डीएमआरसी ने 25 मार्च तक सप्ताह में 6 दिन यानी सोमवार से शनिवार के बीच खासकर सुबह और रात के दौरान मेट्रो ट्रेनों की परिचालन की समय सारणी में बदलाल किया है। इतना ही नहीं, ग्रीन लाइन रूट पर रविवार को भी मेट्रो ट्रेनों के आवागमन के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 25 मार्च तक के लिए लागू रहेगा।

डीएमआरसी ने पिछले ट्वीट कर जानकारी दी कि आगामी 25 मार्च तक ग्रीन लाइन की पहली और आखिरी मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। दरअसल, इस रूट पर पंजाबी बाग हाल्ट पर काम जारी रहने से 28 फरवरी से ही समय सारिणी में बदलाव जारी है, जिस 25 मार्च तक बढ़ाया गया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा है- ‘ग्रीन लाइन की पहली और आखिरी मेट्रो के समय में बदलाव को अब 25 मार्च तक 2022 तक जारी रखा जाएगा।

सोमवार से शनिवार तक ये है बदलाव

ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक रूट पर सुबह 7 बजे – रात 9 बजे 

ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से कीर्ति नगर पर सुबह 7:18 बजे – रात 9:10 बजे

इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) पर सुबह 7:25 बजे – रात 9:30 बजे

कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) पर सुबह 7:25 बजे – रात 9:30 बजे

रविवार को बदलाव

सुबह 8 बजे – रात 9 बजे (ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक )

सुबह 8:18 बजे – रात 9:10 बजे (ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से कीर्ति नगर)

सुबह 8:25 बजे – रात 9:30 बजे इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) 

सुबह 8:25 बजे – रात 9:30 बजे कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) 

ग्रीन लाइन पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन

  • इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (Inderlok Metro Station)
  • अशोका पार्क मेट्रो स्टेशन (Ashok Park Main Metro Station)
  • पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन (Pujabi Bagh Metro Station)
  • शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन (Shivaji Park Metro Station )
  • मादीपुर मेट्रो स्टेशन (Madi Pur Metro Station)
  • पश्चिम विहार पूर्व मेट्रो स्टेशन (Paschim Vihar East Metro Station)
  • पश्चिमी विहार मेट्रो स्टेशन (Paschim Vihar West Metro Station)
  • पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन (Peera Garhi Metro Station)
  • उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन (Udyog Nagar Metro Station)
  • सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन (Surajmal Stadium Metro Station)
  • नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station)
  • नांगलोई रेलवे स्टेशन (Nangloi Rly Station Metro Station)
  • राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन (Rajdhani ParK Metro Station)
  • मंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station)
  • मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन (Mundka Industrial Area Metro Station)
  • Ghevra Metro station (घेवरा मेट्रो स्टेशन)
  • टीकरी कलां मेट्रो स्टेशन (Tikri Kalan Metro Station)
  • टीकरी बार्डर मेट्रो स्टेशन (Tikri Border Metro Station)
  • पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन (Pandit Shree Ram Sharma Metro Station)
  • बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन (Bahdurgarh City Metro Station)
  • ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन (Brig Hoshiar Singh Metro Station)
  • सतगुरु राम सिंह मार्ग मेट्रो स्टेशन( Satguru Ram Singh Marg)
  • कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन (Kirti Nagar Metro Station)
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top