All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UAN नंबर की मदद से जल्द से जल्द करें EPFO ई-नॉमिनेशन का काम, ये है इसका आसान प्रोसेस

EPFO

ई-नॉमिनेशन करने से खाताधारकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. नॉमिनेशन पूरा होने से आपको एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के द्वारा आपको 7 लाख तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है.

हर नौकरीपेशा व्यक्ति को इस बात की चिंता रहती है कि उसके रिटायरमेंट के बाद (Retirement Planning)  की जिंदगी अच्छी तरह से बिना किसी परेशानी के बीते. इसके लिए के हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ (PF) के रूप में कटता है और यह पैसे व्यक्ति के रिटायरमेंट के बाद उसकी जमा पूंजी के रूप में काम आते हैं. चाहे सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति हो या प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करने वाला व्यक्ति हो सभी को पीएफ की सुविधा मिलती है. इस पीएफ के पैसे को आप रिटायरमेंट से पहले आपातकाल स्थिति में भी निकाल सकते हैं. ऐसे में यह आपको सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें : E-Shram Card का फॉर्म फील करते समय हो गई है गलती, इस तरह करें सुधार, नहीं रुकेगी किस्त

आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए ई-नॉमिनेशन की सुविधा (E-Nomination of Epfo) को अनिवार्य कर दिया है.अब बिना ई-नॉमिनेशन के आप अपने पीएफ बैलेंस और पासबुक को चेक नहीं कर पाएंगे. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ब्याज दर में बदलाव पर फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल इस पर करीब 8.5 प्रतिशत का ब्याज दर खाताधारकों को दिया जा रहा है.

ई-नॉमिनेशन करना इसलिए है जरूरी-
आपको बता दें कि ई-नॉमिनेशन करने से खाताधारकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. नॉमिनेशन पूरा होने से आपको एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के द्वारा आपको 7 लाख तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है. किसी कारण खाताधारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. वहीं बिना नॉमिनी के क्लेम की प्रक्रिया बहुत जटिल हो जाती है. इसके साथ क्लेम के पैसे मिलने में भी ज्यादा समय लगता है. अगर आप भी ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करें. इसके लिए आपको UAN नंबर की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं UAN नंबर से ई-नॉमिनेशन के तरीके के बारे में-

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट ऑन एनवायरनमेंट’ मैन्युफैक्चरिंग का किया आह्वान

ये है UAN नंबर द्वारा ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया-
-इसके लिए आप सबसे पहले epfindia.gov.in की वेबसाइट पर क्लिक करें.
-इसके बाद Services ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद EPFO UAN और पासवर्ड का चुनाव करें.
-इसके बाद ई-नॉमिनेशन ऑपरेशन में Manage के ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद आप Provide Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको family declaration का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके आप परिवार और नॉमिनी की पूरी जानकारी फील करें.
-अगर आप एक से ज्यादा लोगों को नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो आप Add Family Details पर क्लिक कर सकते हैं.
-इसके बाद आप Save EPF Nomination के ऑप्शन का चुनाव करें.
-E-sign ऑप्शन का आखिरी में चुनाव करें और इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर  OTP आएगा.
-इस ओटीपी को फील करें और इसके बाद आपकी ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top